मृतक के पॉकेट से मिले सोसाइड नोट से हुआ खुलासा
Advertisement
प्रेमिका ने की बेवफाई तो प्रेमी ने लगायी फांसी
मृतक के पॉकेट से मिले सोसाइड नोट से हुआ खुलासा मरने के पहले युवक ने सोसाइड नोट में लिखा मरके भी पीछा न छोड़ूंगा बक्सर : प्रेमिका से मिली बेवफाई के बाद सोमवार की देर शाम संतोष कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने फांसी लगा ली. मृतक के पॉकेट से मिले सोसाइड नोट से यह […]
मरने के पहले युवक ने सोसाइड नोट में लिखा मरके भी पीछा न छोड़ूंगा
बक्सर : प्रेमिका से मिली बेवफाई के बाद सोमवार की देर शाम संतोष कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने फांसी लगा ली. मृतक के पॉकेट से मिले सोसाइड नोट से यह खुलासा हुआ कि मृतक को एक लड़की से प्रेम था. मरने के पहले युवक ने सोसाइड नोट लिखा था, जिसमें यह लिखा था कि मर कर भी तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ूंगा. सोसाइड नोट को पुलिस बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इसके साथ ही पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह सोसाइड नोट मृतक ने लिखा है
या हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए इस तरह का सोसाइड नोट लिख दिया गया है. जिस घर के कमरे से युवक का शव बरामद हुआ था, वह धनबाद विधायक के भाई अजय प्रधान का है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि युवक की कहीं हत्या तो नहीं की गयी है.
सीडीआर से खुलेगा युवक के मौत का राज : पुलिस ने युवक के कमरे से मोबाइल बरामद किया है, जिसका सीडीआर निकाल रही है. सीडीआर से यह पता चल जायेगा कि सबसे लॉस्ट कॉल उसने किसको किया था और उसकी क्या बात हुई थी. इसके साथ ही कई बिंदुओं पर अनुसंधान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement