10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा में नहीं दिखा हड़ताल का असर

डुमरांव : मंगलवार को यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंक शाखाओं में ताले झूलते रहे. हड़ताल के दौरान बैकों के ग्राहक परेशान दिखे, तो वहीं एटीएम सहित सभी बैंकिंग कार्य पूरी तरह से ठप रहा. बैंक ग्राहक मनोरमा कुमारी, विवेक सिंह, अभिषेक राज आदि ने […]

डुमरांव : मंगलवार को यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंक शाखाओं में ताले झूलते रहे. हड़ताल के दौरान बैकों के ग्राहक परेशान दिखे,

तो वहीं एटीएम सहित सभी बैंकिंग कार्य पूरी तरह से ठप रहा. बैंक ग्राहक मनोरमा कुमारी, विवेक सिंह, अभिषेक राज आदि ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान जरूरी सामान की खरीदारी करनी थी, लेकिन बैंक व एटीएम के बंद होने से काफी मुश्किलें खड़ी हो गयीं. वहीं निर्मला देवी व मोहन ने बताया कि आज बेटी की बरात आनेवाली है. शादी समारोह में पैसों की खपत है. बैंक कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से काफी परेशान होकर बिना पैसे के ही घर वापस जाना पड़ रहा है़ व्यवसायियों भी बैंक हड़ताल को लेकर परेशान दिखी. पिछले तीन दिनों तक बैंक बंद रहा और सोमवार को खुलने के बाद पुनः मंगलवार को हड़ताल पर चले जाने से व्यावसायिक काम बाधित हुई है.

इन मांगों को लेकर किया हड़ताल
नोटबंदी के दौरान कर्मचारी व अधिकारी द्वारा बैंकिंग समय के पश्चात किये गये कार्य के उचित भुगतान
ग्रेच्युटी की सीमा समाप्त कर ग्रेच्युटी व अवकाश देने
नकदीकरण पर आयकर से छूट देने
केंद्र सरकार के तर्ज पर अनुकंपा पर बैंकों में नियुक्ति करने
जान बूझ कर ऋण न चुकानेवालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने
बैकों में सभी कामगारों की नियुक्ति अविलंब करने
बैंक कर्मियों के आगामी वेतन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को शुरू करने
नोटबंदी के दौरान बैंक द्वारा किये गये खर्च की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा करने की मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें