डुमरांव : मंगलवार को यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंक शाखाओं में ताले झूलते रहे. हड़ताल के दौरान बैकों के ग्राहक परेशान दिखे,
तो वहीं एटीएम सहित सभी बैंकिंग कार्य पूरी तरह से ठप रहा. बैंक ग्राहक मनोरमा कुमारी, विवेक सिंह, अभिषेक राज आदि ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान जरूरी सामान की खरीदारी करनी थी, लेकिन बैंक व एटीएम के बंद होने से काफी मुश्किलें खड़ी हो गयीं. वहीं निर्मला देवी व मोहन ने बताया कि आज बेटी की बरात आनेवाली है. शादी समारोह में पैसों की खपत है. बैंक कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से काफी परेशान होकर बिना पैसे के ही घर वापस जाना पड़ रहा है़ व्यवसायियों भी बैंक हड़ताल को लेकर परेशान दिखी. पिछले तीन दिनों तक बैंक बंद रहा और सोमवार को खुलने के बाद पुनः मंगलवार को हड़ताल पर चले जाने से व्यावसायिक काम बाधित हुई है.