21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुर बीडीओ व राजपुर सीओ के वेतन पर रोक

दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रपत्र क गठन का निर्देश बक्सर : कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को डीएम रमण कुमार ने सभी बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीएम के तेवर काफी तल्ख दिखे. बिना सूचना मुख्यालय से गायब रहे ब्रह्मपुर के बीडीओ भगवान झा के वेतन पर रोक […]

दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रपत्र क गठन

का निर्देश
बक्सर : कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को डीएम रमण कुमार ने सभी बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीएम के तेवर काफी तल्ख दिखे. बिना सूचना मुख्यालय से गायब रहे ब्रह्मपुर के बीडीओ भगवान झा के वेतन पर रोक लगा दिया गया है. वहीं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण राजपुर सीओ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग को अनुशंसित कर दिया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुर बीडीओ पिछले पांच दिनों से मुख्यालय से गायब हैं. साथ ही उन्हें जिला मुख्यालय द्वारा निर्देशित कई कार्यों को नहीं किया है. इससे कार्यहीनता स्पष्ट होती है. डीएम ने बीडीओ का वेतन बंद करते हुए इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रपत्र-क गठित कर ग्रामीण विकास विभाग को अनुशंसित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बक्सर स्वच्छता संग्राम के अंतर्गत ब्रह्मपुर एवं इटाढ़ी प्रखंड में हुए कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया. इसके लिए उन्होंने ब्रह्मपुर एवं इटाढ़ी के बीडीओ को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही नहीं की जायेगी.
इटाढ़ी को छोड़ सभी सीओ से शो-काॅज : जिले को आगामी 17 मार्च तक खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के संकल्प को दोहराते हुए जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान में चौसा एवं चक्की के बीडीओ के प्रयासों की सराहना की. साथ ही कहा कि सभी बीडीओ को अपने प्रखंड में बेहतर कार्य करने होंगे. उन्होंने सभी बीडीओ को घर-घर शौचालय बनवाने के अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत होने वाले कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग को लिखा जायेगा. उन्होंने लोक शिकायत निवारण संबंधित प्रतिवेदन समय पर विभागीय वेबसाइट पर नहीं अपलोड करने के कारण इटाढ़ी को छोड़कर सभी प्रखंड के सीओ से स्पष्टीकरण मांगा.
अचार संहिता के अनुपालन का निर्देश : बैठक में आसन्न बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के लिए सभी की जवाबदेही तय गयी. डीएम ने चुनाव से संबंधित आयोग के आदेश का उल्लंघन करने पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें