23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के हाथ तो नहीं! वारदात. अब तक किसी ने भी नहीं ली विस्फोट की जिम्मेवारी

प्रतीत होता है कि अपराधी ट्रेन में ही बम लेकर सफर कर रहा था : आरपीएफ बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर से पूरब नदांव हाॅल्ट के बाद जासो गांव के पास सोमवार की दोपहर रेल पटरी पर तेज धमाका कई बिंदुओं पर सुरक्षा के मामले में चूक की गवाही दे रहा है. गनीमत रही […]

प्रतीत होता है कि अपराधी ट्रेन में ही बम लेकर सफर कर रहा था : आरपीएफ

बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर से पूरब नदांव हाॅल्ट के बाद जासो गांव के पास सोमवार की दोपहर रेल पटरी पर तेज धमाका कई बिंदुओं पर सुरक्षा के मामले में चूक की गवाही दे रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रेन सहित यात्री बाल-बाल बच गये, लेकिन जिले में जिस तरह से नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं, उससे प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गये हैं. रेल पुलिस से लेकर स्थानीय प्रशासन की शिथिलता एक बार फिर से उजागर हुई है. घटना के वक्त जासो व नदांव गांव के लोग आसपास के खेतों में काम कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी पहुंच गये, लेकिन करीब दो घंटे के बाद भी मौके पर रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंच सका था. वाराणसी से चल कर पटना जानेवाली डाउन अपर इंडिया दोपहर 11 बज कर 52 मिनट पर जासो गांव के सामने से होकर गुजर रही थी, तभी विस्फोट हुआ.
आखिर कहां गया ट्रेन से भागा संदिग्ध : प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो विस्फोट के बाद एक 25-26 वर्ष का युवक ट्रेन से उतरकर जासो गांव की ओर भाग रहा था. उसने भूरे रंग की हाफ जैकेट पहन रखी थी. उसके पीठ पर एक काला बैग व हाथों में उजला झोला भी देखा गया. ग्रामीणों की मानें, तो संदिग्ध के पास और भी बम होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस बात की पुष्टि रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने की. उन्होंने कहा कि ट्रेन को डुमरांव में रोककर तलाशी भी ली गयी. ट्रेन में भी हल्के पीले रंग के रासायनिक पदार्थ लगे हैं. संदिग्ध के भागनेवाले दिशा में छापेमारी की जा रही है.
जोरदार धामाके के साथ ही बोगी में भर गया धुआं
नदांव हाॅल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर विस्फोट के बाद आसपास के इलाके के लोग भी सकते में आ गये. करीब दो फुट में हल्का पीले रंग का रसायनिक पदार्थ लगा है. पास में एक लाल गमछा भी पड़ा हुआ मिला, जिसे जांच में जुटे अधिकारियों ने द्वारा जब्त किया. गमछा घटनास्थल से चार फुट की दूरी पर पड़ा था.
रेल ट्रैक से सटे हुआ है धमाका
विस्फोट के समय खेत में काम कर रहे छोटे सिंह, धीरेंद्र यादव व अन्य ने बताया कि विस्फोट के बाद ट्रेन की बोगियों में धुंआ भर गया था. इसी बीच एक आदमी ट्रेन से उतर कर गांव की ओर भागा. हालांकि डर से उसे पकड़ने की हिम्मत किसी में नहीं हुई. इधर, जांच करने आये आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि धमाका पटरी के ठीक सटे हुआ है, जिससे प्रतीत होता है कि अपराधी ट्रेन में ही बम के साथ सफर कर रहा था. बम किसी तरह उसके हाथ से छूट कर गिर गया होगा.
विस्फोट में किया गया है सल्फर का इस्तेमाल
घटनास्थल पर डाउन लाइन की पटरी करीब दो फुट की दूरी तक पीली हो गयी है. धमाके के बाद धुएं के गुबार को उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना जीआरपी बक्सर को दी. कुछ ही देर में जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी. घटनास्थल पर बारूद की गंध आ रही थी. लोगों का कहना था कि धमाके के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर बक्सर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा व आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा पहुंचे. कमांडेंट ने कहा कि देखने से ऐसा मालूम होता है कि विस्फोट में सल्फर का इस्तेमाल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें