21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर पत्रिका का हुआ विमोचन

मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा पर जिला प्रशासन की ओर से बक्सर स्वच्छता संग्राम पत्रिका का लोकार्पण किया गया, जिसका विमोचन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इसके साथ ही जिले के लोगों को धन्यवाद देते हुए जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा. उन्होंने कहा कि अब तक जिले के 236 वार्ड ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, […]

मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा पर जिला प्रशासन की ओर से बक्सर स्वच्छता संग्राम पत्रिका का लोकार्पण किया गया, जिसका विमोचन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.

इसके साथ ही जिले के लोगों को धन्यवाद देते हुए जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा. उन्होंने कहा कि अब तक जिले के 236 वार्ड ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, जो काबिले तारीफ है.
बक्सर/राजपुर : निश्चय यात्रा के दौरान सोमवार को सीएम नीतीश कुमार राजपुर पहुंचे, जहां सबसे पहले ओडीएफ हुए वार्ड नंबर सात का जायजा लिया. 20 मिनट तक एक-एक घरों में घुस कर सात निश्चयों का हाल जाना. इसके बाद वे मंच पर आये. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शराबबंदी और नशामुक्ति की बिहार ने जो ज्योति जलायी है, वह बुझनेवाली अब नहीं है. नीतीश ने कहा कि बिहार पूर्ण शराबबंदी की ओर अग्रसर हैं.
राज्य शराबबंदी से नशा मुक्ति की ओर बढ़ रहा है. सीएम ने बिहार के सभी गांवों को बारी-बारी से स्मार्ट बनाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी एक ऐतिहासिक कदम है और लोगों ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. खासकर उन्होंने इसके लिए महिलाओं को धन्यवाद दिया. सीएम ने कहा कि बिहार के कई जिलों में ऐसे प्रखंड हैं, जो खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने जनता से वादा किया कि 2018 तक हर घर में बिजली का कनेक्शन पहुंचा दिया जायेगा और इस साल के दिसंबर माह तक हर घर में बिजली पहुंचाने का कार्य पूरा कर दिया जायेगा.
शराबबंदी के बाद से जुर्म घटे, रसगुल्लों की बिक्री बढ़ी
बिहार में शराबबंदी के बाद से जुर्म घटे, ‘रसगुल्लों’ की बिक्री बढ़ी है. निश्चय यात्रा पर निकले नीतीश का दावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि प्रदेश में शराबबंदी के बाद से पिछले सात महीने के दौरान राज्य में ‘रसगुल्ला’ की बिक्री 16.25 प्रतिशत बढ़ी है.
शराब के खिलाफ बनी दुनिया की सबसे बड़ी मानव शृंखला
नशामुक्ति के खिलाफ बिहार ने मानव शृंखला बनाकर पूरी दुनिया को नशामुक्त होने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि चार करोड़ लोगों ने मानव शृंखला बनाकर शराबबंदी का समर्थन किया. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर देश को आगे बढ़ाना है, तो उसे नशा से मुक्त करना होगा.
जिले में खुलेंगे पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज
नीतीश कुमार ने शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अब राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बिहार से पलायन नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए जिले में पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की शुरुआत दो अक्तूबर से कर दी गयी है. मंच से ही अभिभावकों को अपने बच्चों को क्रेडिट कार्ड बनवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब पैसे के अभाव में किसी भी छात्र की पढ़ाई नहीं रुकेगी.
हमरो के लिअइले चली ए अम्मा जी बार-बार ना आई अइसन मौका
सूबे के मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए राजपुर ही नहीं आसपास का पूरा इलाका उमड़ पड़ा था. घूंघट में घर से कई महिलाएं बाहर निकलीं. एक महिला ने तो गीत गाते हुए घूंघट की ओर से ही कहा कि हमरों के लिअइले चली ए अम्मा जी, बार-बार ना आइ अइसन मौका.
बक्सर पत्रिका का हुआ विमोचन
मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा पर जिला प्रशासन की ओर से बक्सर स्वच्छता संग्राम पत्रिका का लोकार्पण किया गया, जिसका विमोचन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.
इसके साथ ही जिले के लोगों को धन्यवाद देते हुए जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा. उन्होंने कहा कि अब तक जिले के 236 वार्ड ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, जो काबिले तारीफ है.
एक नजर में
1: 15 बजे हेलीकाॅप्टर से हेलीपैड पर उतरे सीएम
1 : 25 बजे राजपुर गांव के ओडीएफ घोषित हुए वार्ड नंबर सात का किया भ्रमण
1 : 36 बजे मंच पर पहुंचे.
1 : 43 बजे पुस्तक का विमोचन
2 : 10 से 2 :41 बजे तक सीएम ने लोगों को संबोधित किया
2 :50 बजे सीएम का काफिला राजपुर किला देखने के लिए रवाना
रंगोली बनाकर महिलाओं एवं बच्चियों ने किया स्वागत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें