बक्सर : बिहार के बक्सर में बुधवार कीसुबह पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सेंट्रल जेल में छापेमारी की. करीब एक घंटे तक चली छापेमारी में जेल की दो बैरकों से तीन छेनी व एक चाकू बरामद किया गया. छापेमारी को लेकर जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मचा रहा.
कई मायनों में अति संवेदनशील माने जाने वाले बक्सर सेंट्रल जेल के सूत्रोंके मुताबिक गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व सतर्कता को लेकर खुफिया रिपोर्ट पर शासन की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है.इसी के मद्देनजर सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी. सेंट्रल जेलकीगयी छापेमारी में डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी शामिल था. छापेमारी में वरीय अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस टीम भी शामिल थी.
जेल की बैरक से बरामद छेनी व चाकू को कब्जे में ले लियेजाने के साथ ही मामले में एफआइआर दर्ज कर टाउन थानाध्यक्ष को जांच के निर्देश दियेगये हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में सेंट्रल जेल की चारदीवारी फांद कर पांच कैदी फरार हो गये थे.इसमेंसे एक कैदी को छपरा से पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि चार कैदी अभी तक हत्थे नहीं चढ़ सके हैं.