13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष से तंग आकर ग्रामीणों ने थाने को घेरा

सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीण थानाप्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े डीएसपी के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण, आरोप की होगी जांच बक्सर/बगेनगोला : थानाध्यक्ष से तंग आकर ग्रामीणों ने मंगलवार की देर शाम बगेन थाने का घेराव कर दिया. सरपंच के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बगेन थाना पहुंच थाने […]

सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीण थानाप्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े

डीएसपी के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण, आरोप की होगी जांच
बक्सर/बगेनगोला : थानाध्यक्ष से तंग आकर ग्रामीणों ने मंगलवार की देर शाम बगेन थाने का घेराव कर दिया. सरपंच के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बगेन थाना पहुंच थाने का घेराव किये. इस दौरान थानाध्यक्ष पर ग्रामीणों ने तंग करने का आरोप लगाया. एकाएक थाने का घेराव होने से अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी केपी सिंह के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. डीएसपी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच होगी. अगर जांच में मामला सत्य प्रतीत होता है, तो थानाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों का आरोप था कि बगेन थाना प्रभारी दीपक राव आये दिन वरदी का रोब दिखाकर लोगों को तंग किया करते हैं, जिसके बाद सरपंच अखिलेश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया.
क्या था मामला और क्यों भड़के ग्रामीण : गत दिनों तीन नाबालिग बच्चों द्वारा एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला आया था, जिसमें थानाध्यक्ष ने बच्चों को पकड़ा था और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था. जहां से बच्चों की उम्र को देखते हुए न्यायालय द्वारा बरी कर दिया गया था, लेकिन थाना प्रभारी आये दिन उसकी मां को प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी शिकायत कमली देवी ने अपने गांव के सरपंच अखिलेश सिंह से की. इसके बाद अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण उग्र हो उठे और थाने का घेराव कर दिये.
थानाध्यक्ष ने कहा कि सरपंच बना रहे थे दबाव : थानाध्यक्ष दीपक राव ने कहा कि सरपंच आये दिन केस में मदद करने को लेकर दबाव बनाते हैं, जिसको लेकर इनके द्वारा इस तरह का कार्य किया जा रहा है. मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. न्यायालय से जब बरी कर देने के बाद पुलिस की इसमें भूमिका कुछ भी नहीं रहती है.
सरपंच ने कहा : सरपंच अखिलेश सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी के व्यवहार से ग्रामीण काफी नाराज हैं. आये दिन वरदी का रोब दिखाते हुए ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. मेरे द्वारा अब तक किसी भी केस में कोई पैरवी नहीं की गयी है. थानाध्यक्ष द्वारा मेरे ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें