Advertisement
छात्रावास को कराया गया खाली
कार्रवाई. आंबेडकर छात्रावास का छात्र प्रधान निकला हथियारों का सप्लायर कई कुख्यातों से भी छात्र प्रधान के संबंध होने के मिले संकेत छात्रावास को बनाया था हथियार तस्करी का अड्डा बक्सर : राजकीय अांबेडकर छात्रावास का सच अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है. छात्रावास की आड़ में छात्र प्रधान अनिल कुमार राम हथियार और कारतूसों […]
कार्रवाई. आंबेडकर छात्रावास का छात्र प्रधान निकला हथियारों का सप्लायर
कई कुख्यातों से भी छात्र प्रधान के संबंध होने के मिले संकेत
छात्रावास को बनाया था हथियार तस्करी का अड्डा
बक्सर : राजकीय अांबेडकर छात्रावास का सच अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है. छात्रावास की आड़ में छात्र प्रधान अनिल कुमार राम हथियार और कारतूसों का सप्लाइ करता था. पुलिस की छापेमारी में कारतूस और पुलिस की वरदी सहित कई सामान बरामद हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि छात्र प्रधान का एक गिरोह अांबेडकर छात्रावास पर पूरी तरह से हावी था. वार्डों से कारतूस और आपत्तिजनक कई सामान मिलने के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर छात्रावास को खाली करा लिया गया है. इसके साथ ही फरार चल रहे छात्र प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गयी है़ टीम ने छात्र प्रधान के गांव कैमूर के वाढा में भी छापेमारी की.
एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जल्द ही छात्र प्रधान को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.कई कुख्यात लोगों से भी छात्र प्रधान के संबंध होने के संकेत मिले हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. विदित हो कि गुरुवार की रात अांबेडकर छात्रावास में पुलिस ने छापेमारी कर 24 कारतूस, ऑटोमेटिक हथियार के मैगजीन और पुलिस की वरदी के साथ-साथ चाकू, पंच समेत कई सामान बरामद किये गये थे. इन सामान की बरामदगी को देख पुलिस के होश उड़ गये थे.
छात्रों को भेजा गया घर : छात्रावास को जिला प्रशासन के आदेश से खाली करा लिया गया है. सभी छात्रों को अपने घर भेज दिया गया है. इसके साथ ही जांच भी की जा रही है कि किस काम के लिए इतनी भारी मात्रा में कारतूस रखे गये थे. इसे इसको सप्लाइ की जानी थी. फिलहाल छात्रावास खाली होने के साथ ही सभी छात्र अपने घर चले गये हैं. विदित हो कि इस छात्रावास में लगभग 60 की संख्या में छात्र रहकर अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ाई करते थे. अब अहम सवाल यह है कि छात्र अब कैसे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे.
एसपी ने की त्वरित कार्रवाई, तो खुला छात्रावास का असली राज
अांबेडकर छात्रावास के छात्रों ने एसपी को एक ज्ञापन दिया था. ज्ञापन में कई तरह के आरोप छात्र प्रधान पर लगाये गये थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी और एसडीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर छात्रावास में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को भी यह अनुमान नहीं था कि यहां इतने बड़े पैमाने पर कारतूस की बरामगी होगी. यह धंधा छात्रावास की आड़ में वर्षों से छात्र प्रधान द्वारा चलाया जा रहा था. छात्रावास में रहनेवाले छात्र भी इससे काफी डरे और सहमे रह रहे थे.
पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी अपनी ही वरदी : छात्रावास में छापेमारी के दौरान पुलिस को एक खाकी की वरदी बरामद हुई है. उसकी बरामदगी छात्र प्रधान के कमरे से हुई है. कारतूस के मामले में तो यह साफ हो गया कि छात्र प्रधान हथियारों का सप्लायर था, लेकिन किस काम से वह पुलिस की वरदी को रखा था. जबकि अमूमन पुलिस की वरदी आम लोगों को नहीं मिल पाती है. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस वरदी का कनेक्शन किससे जुड़ा हुआ है. कहीं वरदी की आड़ में तो कोई और कार्य छात्र प्रधान नहीं न कर रहा था. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, पुलिस को उसका नंबर भी मिला है, जो फिलहाल स्विच ऑफ बता रहा है.
छात्रावास में रहनेवाले सभी छात्रों का क्या कसूर था. छात्रावास खाली करा देने के बाद सभी छात्र अपने घर को लौट गये. छात्रों का कहना है कि अब हमारी पढ़ाaई कैसे पूरी होगी. अब हम कहां रहकर पढ़ाई करेंगे. अब छात्रों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार हम लोग क्या करें. छात्रावास में अधिकांशत: गरीब परिवार से आनेवाले छात्र रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर छात्र अब कैसे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे. जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए छात्रावास खाली कराने का फैसला लिया है.
जल्द होगी आरोपित की गिरफ्तारी
गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही छात्र प्रधान को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए कैमूर स्थित उसके गांव में भी पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
उपेंद्र शर्मा,पुलिस अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement