पुलिस कर रही पूछताछ, कई मामलों में संलिप्तता स्वीकारी
Advertisement
अपराधी पर हत्या व लूट के कई मामले हैं दर्ज
पुलिस कर रही पूछताछ, कई मामलों में संलिप्तता स्वीकारी दुनिया में बड़ा परिवर्तन युवाओं के बल पर बक्सर : शहर के नगर भवन में स्व भोला शंकर बंधु की स्मृति में सामाजिक समरसता एवं युवा विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूज्य संत राजाराम शरण दास जी महाराज, क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर, युवराज […]
दुनिया में बड़ा परिवर्तन युवाओं के बल पर
बक्सर : शहर के नगर भवन में स्व भोला शंकर बंधु की स्मृति में सामाजिक समरसता एवं युवा विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूज्य संत राजाराम शरण दास जी महाराज, क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर, युवराज चंद्र विजय सिंह और कपिलदेव राम शास्त्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सभी ने स्व भोला शंकर बंधु के तैल्य चित्र पर माल्यर्पण किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने कहा कि संसार में मनुष्य का आना-जाना लगा रहता है. परंतु कुछ लोगों का जीवन याद रखने के योग्य होता है. स्व बंधु का जीवन ऐसा ही था. उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए स्वामी विवेकानंद और डॉ अांबेडकर ने कहा था कि संपूर्ण भारत की शक्ति समाज के सबसे कमजोर वर्ग में निहित है.
उन्होंने कहा कि दुनिया में बड़े-से बड़ा परिवर्तन युवाओं के बल पर हुआ है. संत राजाराम शरण जी महाराज ने कहा कि स्वामी जी ने न केवल विश्व में भारत की ध्वजा को ऊंचा किया बल्कि समाज में समानता के लिए किया गया उनका प्रयास अतुलनीय है. युवा शक्ति को स्वामी जी से प्रेरण लेनी चाहिए. युवराज चंद्र विजय सिंह ने कहा कि देश की समृद्धि व विकास मार्ग समरसता का ही मार्ग है. वहीं कपिल देव राम शास्त्री ने कहा कि भारत समरसता की बुनियाद पर टिका हुआ है. मौके पर कुमार प्रीतम, सुशील राय, अतुल मोहन प्रसाद, जयशंकर पांडेय, इंद्रनारायण कुमार, विमल कुमार सिंह, अजीत कुमार, प्रभाकर अंबष्ट, सुरेश मिश्रा, विनोद उपाध्याय, राजेश प्रताप सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
स्वामी विवेकानंद और डॉ अांबेडकर ने कमजोर वर्ग पर बल दिया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement