मामला भीमराव अांबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का
Advertisement
छात्र नायक ने पिस्तौल दिखा करवाये हस्ताक्षर
मामला भीमराव अांबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का जांच में जुटी पुलिस दो दिन पहले छात्रावास अधीक्षक को भी तीन घंटे तक बनाया गया था बंधक बक्सर : अांबेडकर छात्रावास राजनीति का अब अखाड़ा बनता जा रहा है. अभी छात्रावास अधीक्षक को बंधक बनाने का मामला पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि एक और नया […]
जांच में जुटी पुलिस
दो दिन पहले छात्रावास अधीक्षक को भी तीन घंटे तक बनाया गया था बंधक
बक्सर : अांबेडकर छात्रावास राजनीति का अब अखाड़ा बनता जा रहा है. अभी छात्रावास अधीक्षक को बंधक बनाने का मामला पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि एक और नया मामला आ गया. छात्र नायक (छात्र प्रधान) अनिल कुमार राम ने हथियार के बल पर छात्रों को डरा -धमका कर छात्र अधीक्षक के विरुद्ध फर्जी हस्ताक्षर करवाने का मामला छात्रों ने दर्ज कराया. पुलिस को दिये गये आवेदन में छात्रों ने आरोप लगाया है कि छात्र प्रधान अनिल कुमार असामाजिक तत्वों को बुलाकर परिसर में छात्रों के साथ मारपीट करता है और उसकी बात नहीं मानने वाले छात्रों को धमकी दी जाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं आवेदन में दर्जनों छात्रों ने अपना हस्ताक्षर कर जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
दो दिन पूर्व छात्रावास अधीक्षक को बनाया गया था बंधक : दो दिन पहले छात्रावास में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर अनिल कुमार राम के नेतृत्व में छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक को तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा था.
इसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी के आश्वासन के बाद छात्रावास अधीक्षक को मुक्त कराया गया था. उस समय छात्रों ने अधीक्षक पर रुपये का घालमेल करने सहित कई आरोप लगाये गये थे. इस मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी ने मामले की जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement