डुमरांव : एक माह के बाद अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को एंबुलेंस पहुंच गया. प्रभात खबर ने मंगलवार को शीर्षक ’’अस्पताल की एंबुलेंस एक माह से खराब’’ को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अस्पताल में एंबुलेंस सेवा बहाल होने से प्रबंधन व मरीजों ने राहत की सांस ली. मंगलवार को अहले सुबह सिमरी दुधपट्टी निवासी धर्मेंद्र कुमार राम की पत्नी मानतुरन देवी को सोमवार की दोपहर नवजात बच्चे ने जन्म लिया, लेकिन परिजनों को चिंता सता रही थी कि कैसे अपने घर पहुंचे,
लेकिन देर शाम एक माह बाद सर्विस सेंटर में खड़ा एंबुलेंस अनुमंडल अस्पताल पहुंच गया. परिजन देवमीना देवी ने बताया कि सिमरी गांव पहुंचने में भाड़े के वाहन से पहुंचने में आर्थिक व मानसिक परेशानी से जूझना पड़ता है, लेकिन एंबुलेंस आने से प्रसूता व परिजनों को राहत मिलेगी.
चालक अमरनाथ साह ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते सर्विस सेंटर में एंबुलेंस खड़ा था. वहीं, एंबुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णादत मिश्रा ने बताया कि 13 जनवरी को प्रधान सचिव व लेबर कमिश्नर से वार्ता होगी. इस दौरान एंबुलेंस चालक अपने-अपने प्रखंड में एंबुलेंस सेवा मरीजों को प्रदान करते रहेंगे, जिससे मरीज व उनके परिजन परेशान नहीं होंगे.