17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुत्र मेल 29 घंटे रही लेट

परेशानी. कोहरे के कारण एक दर्जन ट्रेनें लेट सोमवार की शाम बक्सर स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री. प्रतिदिन अपने निर्धारित समय से 20 घंटे की देरी से चल रही हैं ट्रेनें एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर ट्रेनें भी लेट बक्सर : कोहरा एक बार फिर आम जनता के लिए परेशानी भरा साबित हो […]

परेशानी. कोहरे के कारण एक दर्जन ट्रेनें लेट

सोमवार की शाम बक्सर स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री.
प्रतिदिन अपने निर्धारित समय से 20 घंटे की देरी से चल रही हैं ट्रेनें
एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर ट्रेनें भी लेट
बक्सर : कोहरा एक बार फिर आम जनता के लिए परेशानी भरा साबित हो रहा है. यातायात की रफ्तार थमा देनेवाली कोहरे की चादर ने रेल के पहियों पर भी ब्रेक लगा दी है. इसके चलते रोजाना चलनेवाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं. ट्रेनों के इंतजार में यात्री बैठे-बैठे काफी परेशान हो रहे हैं, जिसके चलते लोग रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से व्यवस्था ठीक करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, स्टेशन मास्टर एमके पांडेय ने बताया कि उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब 15 घंटे से लेकर 30 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं, यात्रियों का कहना है कि ट्रेनें प्रतिदिन अपने निर्धारित समय से नहीं चल रही हैं.
कभी-कभी ट्रेनों के रद्द होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. प्रतिदिन यात्रा करनेवाले यात्रियों ने बताया कि एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर ट्रेनें भी अपने समय से तीन से चार घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के लेट होने के चलते व्यापार में भी काफी नुकसान हो रहा है. अगर इसी तरह रहा, तो व्यापारी सड़क पर आ जायेंगे.
समय से नहीं मिल रही है जानकारी : घने कोहरे के चलते प्रतिदिन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 20 से 30 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं, रेलवे प्रशासन ट्रेनों की जानकारी समय से नहीं दे रहा. यात्रियों का कहना है कि पता नहीं चलता है कि यह ट्रेन कलवाली है या आजवाली. पूछताछ केंद्र से केवल यह कहा जाता है कि यह ट्रेन आ रही है. ऐसे में काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है. वहीं, रेलवे ने ठंड के लिए स्टेशन पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
डाउन की लेट ट्रेनें समय
मगध एक्सप्रेस 24 घंटे
महानंदा एक्सप्रेस 22 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 18 घंटे
विभूति एक्सप्रेस 15 घंटे
गांधीधाम-कामख्या एक्स 08 घंटे
जनसधारण एक्सप्रेस 08 घंटे
अप की लेट ट्रेनें समय
ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस 29 घंटे
फरक्का एक्सप्रेस 15 घंटे
महानंदा एक्सप्रेस 09 घंटे
विभूति एक्सप्रेस 07 घंटे
पटना-कोटा 05 घंटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें