14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी को लेकर छह को दिया जायेगा धरना : अजय

सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवर्ता करते पूर्व एमएलसी डॉ अजय कुमार. बक्सर : नोटबंदी को लेकर पूरे देश में छह जनवरी को धरना दिया जायेगा. इसके लिए रणनीति बनायी जा रही है. उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व एमएलसी डॉ अजय कुमार ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि […]

सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवर्ता करते पूर्व एमएलसी डॉ अजय कुमार.

बक्सर : नोटबंदी को लेकर पूरे देश में छह जनवरी को धरना दिया जायेगा. इसके लिए रणनीति बनायी जा रही है. उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व एमएलसी डॉ अजय कुमार ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पूरे देश के लोगों को भिखारी की तरह लाइन में खड़ा कर दिया. पीएम को ऐसा करने से पहले सोच लेना चाहिए था कि यह जनता है. जनता की अदालत किसी को छोड़ती नहीं है. बहुत जल्द ही मोदी से हिसाब लेगी. अजय ने कहा कि मोदी जी पूरे मंत्रालय को अपने पास रख लिये हैं. जो मन कर रहा है वहीं नियम बना दे रहे हैं. उन्होंने जनता के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं. इसका फल उन्हें मिलेगा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर और किसानों को हुई है. मोदी जी ने तनिक भी नहीं सोचा
और नोटबंदी की घोषणा की दी. मोदी जी को ऐसा करने से पहले सोच लेना चाहिए था. राहुल गांधी ने जो मांगे मोदी जी से मांगी, मोदी जी ने आज तक नहीं दी. 50 दिन के बाद भी नोटबंदी का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर कांग्रेस पार्टी छह जनवरी को बक्सर समाहरणालय में धरना देगी. साथ ही कांग्रेस प्रकोष्ठ के कमेटी अाठ जनवरी को नोटबंदी से होनेवाली परेशानियों को लेकर समाहरणालय पर धरना देगी. मौके पर बजरंगी मिश्रा, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कमेश्वर पांडेय, ललन दूबे, कमलेश पाल समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें