दो तस्कर गिरफ्तार, एक भोजपुर के बिहिया का िनवासी
Advertisement
नैनीजोर से 50 किलो गांजा बरामद
दो तस्कर गिरफ्तार, एक भोजपुर के बिहिया का िनवासी बक्सर/बगेनगोला : बक्सर पुलिस ने शनिवार रात बड़की नैनीजोर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. गिरफ्तार तस्करों में भोजपुर जिले के बिहिया निवासी मंजीत कुमार गुप्ता तथा बड़की नैनीजोर निवासी सुग्रीव सिंह शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार तस्करों […]
बक्सर/बगेनगोला : बक्सर पुलिस ने शनिवार रात बड़की नैनीजोर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. गिरफ्तार तस्करों में भोजपुर जिले के बिहिया निवासी मंजीत कुमार गुप्ता तथा बड़की नैनीजोर निवासी सुग्रीव सिंह शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर धंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में नैनीजोर एसएचओ नागेश्वर यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़की नैनीजोर गांव में तस्करी करने के लिए सुग्रीव साह के घर गांजा लाया गया है, वहां से उसे बेचने की तैयारी की जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही सुग्रीव साह के घर पर छापेमारी की गयी, जहां से पलंग के नीचे एक कमरे में छुपा कर रखे गये 50 किलो गांजा के तीन पैकेट बरामद हुए.
इस दौरान गांजा तस्कर मंजीत कुमार पुलिस को देखते ही भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गांव में अचानक हुई छापेमारी से खलबली मच गयी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया.
पहले भी गांजा की तस्करी में मंजीत हो चुका है गिरफ्तार : मंजीत गांजा तस्करी में पहले से ही शामिल है. इसके पहले भी इस मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से छूटने के बाद फिर से वह इस धंधे में शामिल हो गया. पूछताछ के दौरान उसने कई लोगों के नाम बताये हैं, जो इस धंधे में शामिल हैं. पुलिस इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
तीन पैकेटों में छुपा कर घर में रखा गया था गांजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement