शनिवार को एकलव्य स्कूल में बच्चों के साथ सांता.
Advertisement
सांता ने बच्चों से कहा, एकलव्य की तरह निपुण हों
शनिवार को एकलव्य स्कूल में बच्चों के साथ सांता. बक्सर : शहर के मेन रोड स्थित एकलव्य पब्लिक स्कूल में क्रिसमस को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा हाउस के अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चे बहुत ही उत्साहित थे और अपने इच्छा को पूरा करने के लिए […]
बक्सर : शहर के मेन रोड स्थित एकलव्य पब्लिक स्कूल में क्रिसमस को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा हाउस के अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चे बहुत ही उत्साहित थे और अपने इच्छा को पूरा करने के लिए अगले साल सांता को ढेर सारी उपहार के साथ आने को कहा. साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांता के द्वारा बच्चों को ढेर सारा उपहार दिया गया. वहीं, सांता ने बच्चों को एकलव्य की तरह निपुण होने का संदेश दिया.
हुकहा चर्च में हुई प्रार्थना सभा : बक्सर. जिले के हुकहा में स्थित विलीवर्स चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. पास्टर कृष्णा मुरारी ने भारत देशवासियों के जीवन में शांति, सुख, समृद्धि, एवं अखंड भारत होने के लिए प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने प्रार्थना की कि भारत देश को गरीबी, बीमारी एवं लड़ाई-झगड़े से प्रभु यीशु बचाइएं.
उन्होंने कहा कि विलीवर्स चर्च के संस्थापक मेट्रोंपालिटन डॉ केपी योहन्ना एवं सभी चर्च एवं भारत देश के लिए प्रार्थना की गयी. वहीं, इस प्रार्थना में लालगंज, चकरहंसी, महदह, पांडेयपट्टी, इजरी, ओडी, बैरी, इटाढ़ी समेत कई गांवों से लोग मौजूद थे. मौके पर ब्रदर साउल, सूरज, सिस्टर मरियम समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement