10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में उपद्रवियों ने गाड़ियां-दुकानें फूंकी, पुलिस पर पथराव

बक्सर : बिहारमें भोजपुर के पीरो थानाक्षेत्र में जुलूस निकाले जाने के मामले में उपजी हिंसागुरुवारको भी बरकरार है. लोगों ने आज भी पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया और गाड़ियों में आग लगा दी. आज सुबह से आक्रोशित भीड़ सड़कों पर उतर आई और जमकर उपद्रव मचाया. आक्रोशित लोगों ने पीरो बस स्टैंड के पास […]

बक्सर : बिहारमें भोजपुर के पीरो थानाक्षेत्र में जुलूस निकाले जाने के मामले में उपजी हिंसागुरुवारको भी बरकरार है. लोगों ने आज भी पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया और गाड़ियों में आग लगा दी. आज सुबह से आक्रोशित भीड़ सड़कों पर उतर आई और जमकर उपद्रव मचाया. आक्रोशित लोगों ने पीरो बस स्टैंड के पास दो और गाड़ियों में आग लगा दी साथ ही आस-पास की दुकानों में भी तोड़-फोड़कर उनको भी आग के हवाले कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकउग्रभीड़ को काबू करने आए पुलिसकर्मियों पर भी जमकर पथराव कियागया. जिसमें दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. फिलहाल मौके परकई आला अधिकारी मौजूद हैं और भीड़ को समझानेकेप्रयास में जुटे है.हालांकि भीड़ किसी की सुन नहीं रही है.

इससे पहले बुधवार को शुरू हुए इस तनाव से लोगों ने रात में भी छह वाहनों और तीन दुकानों को फूंक दिया था. कई दुकानों में तोड़फोड़ की गयी थी. उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को दस राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी थी. आला अधिकारी रात भर वहां कैंप किए हुए थे.

बतादें कि पीरो के दुसाधी बधार में बुधवार की देर शाम ताजिया निकालने के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान सड़क पर खड़े वाहनों और एक दुकान में आग लगा दी गयी. पथराव में पीरो के डीएसपी व पुलिस के कई जवान जख्मी हो गये. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गयी. एक व्यक्ति को गोली लगी है. ईंट-पत्थर फेंके जाने से नाराज एक पक्ष के लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भागलपुर मोड़ के पास बिहिया-पीरो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था.

सूचना मिलते ही डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव और एसपी क्षत्रनील सिंह मौके पर पहुंचे. देर शाम पीरो के दुसाधी बधार
से ताजिया निकाली गयी. आरोप है कि भीड़ में किसी ने ईंट-पत्थर फेंक दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद हिंसक भीड़ ने किसी को नहीं बख्शा. सड़क पर खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. समझाने गये पीरो डीएसपी जेपी राय एवं पुलिस के जवानों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें