22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

कार्रवाई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नावानगर से जब्त की अंगरेजी शराब बक्सर जिले में शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी बक्सर में शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. शराबबंदी के बाद के अगर आंकड़ों पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा […]

कार्रवाई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नावानगर से जब्त की अंगरेजी शराब

बक्सर जिले में शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी बक्सर में शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. शराबबंदी के बाद के अगर आंकड़ों पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा शराब की बरामदगी जिले से हुई है. इस बार भी नावानगर पुलिस की सक्रियता से यूपी से कार में भरकर लाये जा रहे शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों कारोबारी भोजपुर जिले के हैं. कारोबारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बक्सर/नावानगर : नावानगर पुलिस ने भट्ठा पुल के समीप सोमवार की दोपहर छापेमारी कर एक इंडिको कार से 96 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारियों में भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसवन गांव निवासी प्रशांत तिवारी तथा तरारी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी मंटू कुमार पांडेय शामिल हैं. पकड़े गये कारोबारियों से पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार से शराब लायी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर भट्ठा पुल के समीप छापेमारी की गयी, जहां एक इंडिको कार से आठ कार्टून जब्त किया गया, जिसमें 96 बोतल अंगरेजी शराब रखी गयी थी. वहीं, इसके साथ दो लोगों को पकड़ा गया.
भदार गांव से जुड़ा है शराब का कारोबार : पूछताछ के दौरान कारोबारियों ने कई चौकानेवाले खुलासे किये हैं. यूपी से शराब मंगा कर भदार गांव में रखा जाता है, जहां से आवश्यकता के अनुरूप सप्लाइ की जाती है. 23 अगस्त को पुलिस ने सूचना के आधार पर भदार गांव में छापेमारी की गयी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला था. वहीं, भदार गांव से 51 बोतल रम भी बरामद हुआ था.
कारोबारियों के पास से एक कार भी बरामद, दोनों आरोपित भोजपुर के
बरामद शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी.
नशे में धुत शराबी को पुलिस ने भेजा जेल
सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी डुमरांव अनुमंडल में नीतीश कुमार का फरमान बेअसर दिख रहा है. डुमरांव स्टेशन रोड के पास स्थित कड़वी मुहल्ले में रविवार की शाम एक शराबी राम एकबाल राम शराब के नशे में धुत सड़क पर मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस ने उसे उठा कर जीप से थाने ले गयी. डुमरांव के सर्किल इंस्पेक्टर शशि शेखर ठाकुर ने बताया कि उक्त आरोपित की मेडिकल जांच कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया.
सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि सूचना मिली है कि इलाकों में शराबियों को होम डिलिवरी तक की जा रही है. इसके लिए बड़े पैमाने पर लोग सप्लायर काम कर रहे हैं. ऐसे शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापेमारी दल बनाया जा रहा. जल्द ही ऐसे कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें