10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित टेंपो सड़क पर पलटा,आधा दर्जन जख्मी

डुमरांव : सोमवार को एनएच 84 मुख्य सड़क स्थित महाराजा कोठी के समीप यात्रियों से भरा टेंपो तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस हादसे में आधा दर्जन ऑटो सवार जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल […]

डुमरांव : सोमवार को एनएच 84 मुख्य सड़क स्थित महाराजा कोठी के समीप यात्रियों से भरा टेंपो तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस हादसे में आधा दर्जन ऑटो सवार जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया. घायलों में विक्की कुमार व यशवंत कुमार की स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया. ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो चालक फरार है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि पुराना भोजपुर निवासी काशी राम के परिजन आरा के बखोरापुर स्थित मां काली की पूजा अर्चना के लिए अहले सुबह घर से रवाना हुए थे. इसी दौरान चालक ने ऑटो की रफ्तार तेज कर दी. विपरीत दिशा से आ रही जीप से बचने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. इस हादसे में काशी राम, गुलाब राम, विक्की कुमार, यशवंत कुमार, सुगीया देवी सहित दो अन्य जख्मी हो गये, जिनका इलाज स्थानीय निजी अस्पतालों में कराया गया. ओपी पुलिस ने बताया कि मामले को दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश कर रही है. चालक की पहचान कर ली गयी है. पुलिस के अनुसार चालक पुराना भोजपुर का बताया जाता है.

चालक फरार, पुलिस ने कब्जे में लिया वाहन को
महाराजा कोठी के समीप हुआ हादसा, दो की हालत गंभीर
पुराना भोजपुर से परिजन आरा के बखोरापुर गांव जा रहे थे देवी माता के दर्शन लिए हुए थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें