7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल में भी नहीं बनी सड़क

वार्ड नंबर 25 नगर का मुख्य शहरी क्षेत्र है. इसका इलाका तीन हिस्सों में बंटा है. वार्ड में पड़नेवाली कई सड़कों को सीवरेज ने तोड़ दिया है, जिसके कारण परेशानी है. प्रभात खबर की टीम जब वार्ड में पहुंची, तो लोगों ने अपनी समस्या प्रमुखता से रखी. सबसे बड़ी समस्या राशन कार्ड की है. कई […]

वार्ड नंबर 25 नगर का मुख्य शहरी क्षेत्र है. इसका इलाका तीन हिस्सों में बंटा है. वार्ड में पड़नेवाली कई सड़कों को सीवरेज ने तोड़ दिया है, जिसके कारण परेशानी है. प्रभात खबर की टीम जब वार्ड में पहुंची, तो लोगों ने अपनी समस्या प्रमुखता से रखी. सबसे बड़ी समस्या राशन कार्ड की है. कई परिवार इस वार्ड में वंचित हैं. वहीं, पानी निकासी की भी समस्या है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़

बक्सर : नगर का मुख्य शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 25 में पड़ता है. वार्ड में मुनीम चौक, यमुना चौक, हनुमान फाटक और जइ मुहल्ले का कुछ हिस्सा शामिल है. वार्ड की आबादी छह हजार और वोटर करीब 23 सौ हैं. वार्ड की मुख्य समस्या से राशन कार्ड की है. यहां के लोगों का कहना है कि वे नगर पर्षद को कई बार आवेदन लिखे और फॉर्म भरे, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो पाया, जिसके कारण लोगों में नप के प्रति आक्रोश भी है. प्रभात खबर की टीम जब वार्ड 25 में पहुंची,
तो लोगों ने कई तरह की समस्याओं से टीम को अवगत कराया. इस वार्ड में करीब छह हजार की आबादी है और यहां लगभग 23 सौ वोटर हैं. यह वार्ड तीन हिस्सों में बंटा हुआ.
सफाई के लिए मात्र तीन सफाईकर्मी हैं, जिसमें से दो कूड़ा उठाते हैं, तो एक महिला सफाई कर्मी झाड़ू लगाने का काम करती है. अब सवाल यह है कि इतने बड़े वार्ड की सफाई कैसे होती है. हालांकि यहां के लोग बताते हैं कि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की सक्रियता के कारण यह वार्ड साफ-सुथरा रह पाता है. इस वार्ड में ब्रह्म स्थान की गली है, जहां सीवरेज कार्य के दौरान सड़क तोड़ दी गयी है. तीन साल बीत गये पर सड़क नहीं बनी.
यहां पानी की निकासी के लिए नाली भी नहीं है, जिसके कारण सड़क पर ही घरों का पानी बहता है. वार्ड पार्षद भी इससे परेशान हैं. कहते हैं कि नप को लिख कर दिया गया है, पर अब तक योजना नहीं मिली है. वार्ड में पांच एलइडी लाइटें लगीं हैं, जो जलती हैं. पार्षद बताते हैं कि एलइडी की और आवश्यकता थी, पर हर जगह के लिए नहीं मिल पायी. ऐसे में परेशानी होती है. हालांकि वार्ड शहरी क्षेत्र में होने के कारण अंधेरा का अभास नहीं हो पाता है.
सीवरेज के द्वारा तोड़ी गयी सड़क पर बहता गंदा पानी.
नहीं होती नाली की सफाई, सड़क पर बह रहा पानी
नहीं होती नाली की सफाई
वार्ड में सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिसके कारण परेशानी होती है. अभी कई काम वार्ड में होने बाकी हैं, जिसे करने की जरूरत है.
कृष्ण कुमार केसरी
मुहल्ले में सफाई होती है. यहां सब कुछ ठीक है. पिछले चार वर्षों में इस वार्ड में काम हुए हैं. यहां के वार्ड पार्षद काम के प्रति काफी सक्रिय रहते हैं.
अशोक जी वर्मा
वार्ड में कुछ जगहों को छोड़ कर एलइडी लाइट सभी जगहों पर लगी है, ऐसे में जहां नहीं लगी है, वहां अंधेरा पसरा रहता है. नप हर जगह एलइडी लाइट लगा देनी चाहिए़
राज कुमार
राशन कार्ड नहीं बना है, जिससे महंगे दाम पर अनाज की खरीदारी करनी पड़ती है. नगर पर्षद में कई बार आवेदन दिया गया, पर कोई फायदा नहीं हुआ.
रामकेसरी देवी
वार्ड में कई सारी कमियां हैं, जिन्हें पूरा करने की जरूरत है. कई परिवारों को राशन कार्ड नहीं बन पाया है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़
मीना देवी
मुहल्ले में सफाई नहीं होती. कई बार वार्ड पार्षद से इसकी शिकायत की गयी है, पर कोई फायदा नहीं हुआ. यहां कई तरह की परेशानी है, जो कोई दूर नहीं करता.
विमला देवी
कुछ जगहों पर काम बाकी है
वार्ड में सफाई करायी जाती है. नगर पर्षद से केवल तीन सफाई कर्मी ही मिले हैं. ऐसे में थोड़ी परेशानी होती है. वार्ड में कई परिवारों को राशन कार्ड नहीं बना है, सर्वे में काफी त्रुटि हुई है. कई बार आवेदन दिया गया, पर अब तक कुछ नहीं हो पाया. वार्ड का 75 प्रतिशत काम हो चुका है, 25 प्रतिशत ही शेष बचा है, जिसे करने के लिए प्रयासरत हूं़
मंजू वर्मा
आज वार्ड 26 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम आज वार्ड नंबर 26 में. पहुंचेगी, आपकी जो भी समस्या हो उसे खुल कर टीम के साथ शेयर करें.
छोटे विवाद सरपंच स्वयं निबटाने का प्रयास करें
शांति समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इटाढ़ी : स्थानीय थाना परिसर में रविवार को मासिक शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने की. इस बैठक में गण्यमान्य व्यक्तियों सहित जनप्रतिनियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपनी समस्या व सुझाव पर विचार-विमर्श किया. बैठक में थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में शांति बनाने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास करने पर इसकी सूचना आप लोग थाने को दें,
ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके. थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में आपका सहयोग जरूरी है. साथ ही सरपंच से छोटे-छोटे विवादों को अपने स्तर से निबटाने का भी प्रयास करें. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न ले. वहीं, अंचलाधिकारी अंशु कुमार सिंह ने जल संचय को लेकर आसपास के तालाबों, आहरों की उड़ाही को लेकर चर्चा व सरकारी जमीन पर कब्जा जमानेवाले को हटाने पर लोगों से चर्चा की.
बैठक में जनप्रतिनिधि ज्योति प्रकाश सिंह, बिहारी कुशवाहा, पंकज बसुधरी, कन्हैया राय, के अलावा मुन्ना आलम, यूसुफ अंसारी, विंध्याचल सिंह सहित कई गण्यमान्य लोगों उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें