14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत्युंजय हत्याकांड में दो आरोपितों ने किया सरेंडर

फरार आरोपितों के घर पुलिस आज चिपकायेगी इश्तेहार डुमरांव : फुटबॉल खिलाड़ी मृत्युंजय राय हत्याकांड में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. पुलिस की दबिश के कारण जहां दो आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं, फरार चल रहे अन्य आरोपितों के खिलाफ कुर्की जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. दूसरी […]

फरार आरोपितों के घर पुलिस आज चिपकायेगी इश्तेहार
डुमरांव : फुटबॉल खिलाड़ी मृत्युंजय राय हत्याकांड में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. पुलिस की दबिश के कारण जहां दो आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं, फरार चल रहे अन्य आरोपितों के खिलाफ कुर्की जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. दूसरी ओर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी तेज कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार के मामले में शुक्रवार को चिलहरी गांव निवासी शिवजी राय व नितेश राय उर्फ खखनू शामिल है. दोनों मृत्युंजय राय हत्याकांड में नामजद थे. इधर, पुलिस ने फरार चल रहे अन्य आरोपितों के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई में जुट गयी है. इसको लेकर शनिवार को आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया जायेगा. इस मामले में कोर्ट ने इश्तेहार जारी कर दिया था.
ओपी प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपितों के फरार चलने की स्थिति में गिरफ्तारी का वारंट लौटाकर इश्तेहार के लिए अर्जी दी गयी थी, जिस पर कोर्ट द्वारा इश्तेहार कर दिया गया. शनिवार को इश्तेहार चिपका दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इश्तेहार चिपकाने के बाद कुर्की-जब्ती के लिए कोर्ट में अर्जी दी गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ओपी इंचार्ज की मानें, तो पुलिस की छापेमारी से घबरा कर दोनों नामजद आरोपितों ने सरेंडर किया है. बता दें कि मंगलवार को भूमि विवाद में चिलहरी गांव निवासी फुटबॉल खिलाड़ी मृत्युंजय राय को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें