बक्सर : 13 अगस्त को आयोजित होनेवाली नेशनल लोक अदालत को लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायधिश छह सह जिला विधिक के सचिव उदय कुमार उपाध्याय ने शनिवार को जिले के सभी थानेदारों के साथ बैठक की. बैठक में सचिव ने बैंकों द्वारा दिये गये नोटिस को बांटने का आदेश दिया. साथ ही इन्हें जल्द-से-जल्द तामील करवाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी थानेदारों को अपने आसपास के इलाकों में लोगों को नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी देने को कहा.
उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत का जितना प्रचार-प्रसार होगा, उतना ही मामलों का निष्पादन होगा. सचिव ने कहा कि अगर किसी को नोटिस नहीं मिलता है, तो वह लोक अदालत के कार्यालय में संपर्क कर सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों के आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जा सकता है.