14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगा ट्रैिफक थाना, जाम ‘बाय-बाय’

सुखद. अब शहर में यातायात पुलिस संभालेगी वाहनों के परिचालन की कमान ट्रैफिक थाने के लिए एसपी ने भेजा प्रस्ताव बक्सर : शहर के लोगों को बहुत जल्द जाम की समस्या से निजात मिलनेवाली है. इसके लिए शहर में जल्द ही ट्रैफिक थाने की स्थापना होगी, जिसमें ट्रैफिक के सारे मामलों का निष्पादन किया जायेगा. […]

सुखद. अब शहर में यातायात पुलिस संभालेगी वाहनों के परिचालन की कमान

ट्रैफिक थाने के लिए एसपी ने भेजा प्रस्ताव
बक्सर : शहर के लोगों को बहुत जल्द जाम की समस्या से निजात मिलनेवाली है. इसके लिए शहर में जल्द ही ट्रैफिक थाने की स्थापना होगी, जिसमें ट्रैफिक के सारे मामलों का निष्पादन किया जायेगा. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की वसूली से लेकर वाहनों की जब्ती तक की कार्रवाई इसी थाने के माध्यम से होगी. सड़क हादसों के मामले भी इस थाने में दर्ज किये जायेंगे. इसके लिए ट्रैफिक थानों में ट्रेंड अफसरों व जवानों को तैनात किये जायेंगे. इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
एसपी उपेंद्र शर्मा द्वारा थाने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. एसपी के अनुसार टाउन में ही थाने का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर स्थल चयन का काम भी तेज कर दिया गया है. मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद थाने का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. बता दें कि शहरों की बढ़ती आबादी व वाहनों की संख्या के कारण जाम की समस्या भी बढ़ रही है.
एक अफसर संभाल रहे पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था : अब तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एक अफसर संभाल रहे थे. इस स्थिति में जाम से निजात पाना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में ट्रैफिक थाने के खुल जाने से जाम की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा. बता दें कि अभी तक जिलों में ट्रैफिक के लिए अलग से पुलिस की व्यवस्था नहीं की गयी थी. ऐसे में एसपी को अपने स्तर से जिला बल के जवानों को ट्रैफिक ड्यूटी में लगाना पड़ता है. एसपी उपेंद्र शर्मा द्वारा एक दारोगा स्तर के अधिकारी को ट्रैफिक की कमान सौंपी गयी थी. इसके अलावा कुछ जवानों को भी ट्रैफिक ड्यूटी में लगाया जाता है.
ट्रैफिक नियमों की हो रही अनदेखी : शहर में लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की जा रही है. इससे अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पीपी रोड को छोड़ कर शहर की सभी सड़कों की चौड़ाई काफी कम है. उस पर भी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया गया है. ऐसे में सड़कें पूरी तरह सिकुड़ गयी है. रही-सही स्कूली बस व ऑटो वालों द्वारा पूरी कर दी जाती है. लोगों की माने तो स्कूली बस के आते ही जाम लग जाता है. ऐसे में वाहन की कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
वाहनों का परिचालन करेंगे सुव्यवस्थित
ट्रैफिक थाना खुल जाने के बाद यातायात पुलिस सड़कों पर वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करेंगे. इससे सड़कों
पर लगनेवाले जाम से बहुत हद तक लोगों को छुटकारा मिल जायेगा. निर्धारित रूटों के अनुसार वाहनों को चलवाने की जिम्मेवारी भी यातायात पुलिस की होगी. साथ ही नियमों की अनदेखी पर जुर्माना लगाने का अधिकार भी होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
ट्रैफिक थाना बनाने की योजना पर काम चल रहा है. इसको लेकर मुख्यालय को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. ट्रैफिक थाने के खुलने से जाम की समस्या पर बहुत हद तक काबू पा लिया जायेगा. इसके अलावा जाम की समस्या को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द बुद्धिजीवियों की बैठक कर नयी योजना बनायी जायेगी.
उपेंद्र शर्मा, एसपी, भोजपुर
इन मार्गों पर लगते हैं जाम
मुनिब चौक, ज्योति चौक, यमुना चौक, ठठेरी बाजार, स्टेशन रोड, सिंडिकेट, सत्यदेवगंज, मॉडल थाना मोड़ व रामरेखा घाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें