10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी से लापरवाह तीन डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

जिला स्वास्थ्य प्रबंधन भेजेगा विभाग को पत्र बक्सर : ड्यूटी को लेकर बक्सर सदर अस्पताल प्रबंधन काफी सख्त हो गया है. जिले में वैसे चिकित्सकों एवं कर्मियों पर गाज गिरनी तय हो गयी है, जो अपने कार्यों से लापरवाह हैं. अपनी ड्यूटी के दौरान गायब रहनेवाले तीन चिकित्सकों पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय हो […]

जिला स्वास्थ्य प्रबंधन भेजेगा विभाग को पत्र

बक्सर : ड्यूटी को लेकर बक्सर सदर अस्पताल प्रबंधन काफी सख्त हो गया है. जिले में वैसे चिकित्सकों एवं कर्मियों पर गाज गिरनी तय हो गयी है, जो अपने कार्यों से लापरवाह हैं. अपनी ड्यूटी के दौरान गायब रहनेवाले तीन चिकित्सकों पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय हो गयी है. इसको लेकर जिला स्वास्थ्य प्रबंधन विभाग को पत्र भेजा है. सदर अस्पताल में नियुक्त तीन चिकित्सक अपने योगदान के बाद लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं. इन पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है. सिविल सर्जन डॉ ब्रज कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी में अगर किसी प्रकार की लापरवाही करने का मामला किसी चिकित्सक या कर्मियों द्वारा आता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इन चिकित्सकों पर गिरेगी कार्रवाई की गाज : पदस्थापना के साथ ही अब तक तीन चिकित्सक ऐसे हैं, जो हमेशा ड्यूटी से गायब रहते हैं. इनमें जयमीत अंकुर, डॉ अभिषेक कुमार तथा डॉ एएन भारतवासी शामिल हैं.
सीसी टीवी से रखी जा रही है नजर : सीसी टीवी फुटेज के आधार पर सदर अस्पताल में ड्यूटी से गायब रहनेवाले कर्मियों पर अब कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सदर अस्पताल प्रबंधन सीसी टीवी के माध्यम से इन पर नजर रख रही है. बिना सूचना के गायब रहनेवाले कर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सदर अस्पताल में मरीजों को बहला-फुसला कर दूसरे अस्पतालों में भेजे जानेवाले बिचौलियों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें