बक्सर : विवादास्पद इस्लामिक धर्मप्रचारक और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापकडॉ जाकिर नाइक केखिलाफ बिहार के बक्सर में मुकदमा दर्ज कराया गया है. अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय उर्फ संतोष उपाध्याय ने राष्ट्रीय उन्माद और धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां डॉ जाकिर नाइक पर परिवादवाद दर्ज कराया है.
विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में डॉ जाकिर नाइक पर आरोप लगाया गया है कि अपने शो के दौरान राष्ट्रीय उन्माद और धार्मिक उन्माद की बातें करते हैं, जिससे देश की छवि धूमिल होती है. मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 295(ए), 153(ए), 153(बी), तथा 124 देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है.