छह कमरे और 800 छात्राएं, मौसम के हिसाब से चलता है विद्यालय
Advertisement
सर कैसे करें पढ़ाई, कमरे में बैठने की जगह नहीं
छह कमरे और 800 छात्राएं, मौसम के हिसाब से चलता है विद्यालय सिमरी : शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार वो सभी प्रयास कर रही है, जिससे शिक्षा का अलख हर घर में जल सके. बक्सर के सिमरी प्रखंड में दुधीपट्टी बालिका उच्च विद्यालय में कमरे के अभाव में छात्राएं पढ़ […]
सिमरी : शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार वो सभी प्रयास कर रही है, जिससे शिक्षा का अलख हर घर में जल सके. बक्सर के सिमरी प्रखंड में दुधीपट्टी बालिका उच्च विद्यालय में कमरे के अभाव में छात्राएं पढ़ नहीं पा रही हैं. विद्यालय में महज छह कमरे हैं और नामांकित छात्राओं की संख्या 800 है.
अगर सभी छात्राएं एक साथ विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए आ जाती हैं, तो उस दिन कुछ को बरामदे और पेड़ों के नीचे बैठ कर पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है. वो भी मौसम ठीक रहा तो. नहीं तो बरसात के दिनों में छात्राएं स्कूल ही नहीं आती हैं. बच्चियां शिक्षा से महरूम न रहें. इसके लिए इलाके के पंडित सूर्य नारायण शर्मा ने इस विद्यालय की स्थापना की थी, जिसे बाद में प्लस टू तक की मान्यता दे दी गयी.स्थानीय सांसद सांसद लालमुनि चौबे द्वारा सांसद कोष से निर्माण का कार्य कराया गया था.
प्राचार्य शिवजी राय कहते हैं कि कमरा कम व नामांकन ज्यादा होने से पढ़ायी बाधित हो रही है. क्योंकि शिक्षक को पठन-पाठन के लिए बालिकाओं को बैठाने में ही सारा समय समाप्त हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement