डुमरांव : अंतर्राष्ट्रीय थैलासेमिया दिवस पर 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के नेतृत्व में राजगढ़ स्थित महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय के कैडेटों द्वारा एक थैलासेमिया अवरनेंस हेतु जागरूकता रैली रविवार को निकाली गयी. रैली को विद्यालय के ऑफिसर फरहत आफशां ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया़ रैली विद्यालय से निकल चौक रोड, शहीद गेट, गोला रोड, राज अस्पताल, नया थाना,
पुराना थाना होते हुए वापस विद्यालय परिसर पहुंचा़ रैली में लगभग 70 एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया़ भाग लेने वाले कैडेटो के हाथों में विभिन्न तरह के लिखी हुई तख्तियां थी़ जिसमें कैडेटों के द्वारा खून की कमी से होनेवाली बीमारियों एवं उसके बचाव के उपाय को बताया गया था़ रैली में थैलासेमिया के दुष्प्रभाव के बारें में कैडेटों को बताया गया़ रैली में सूबेदार मेजर अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, हवलदार भरत सिंह व विद्यालय के सभी कर्मचारीगण का सहयोग सराहनीय रहा़