चौगाईं : स्थानीय प्रखंड में एमडीएम योजना की चावल गबन में बीइओ सहित प्रखंड के चार प्रधानाध्यापकों पर हुई प्राथमिकी पर अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस के कार्य पर सवाल उठने लगा है. उधर गिरफ्तारी नहीं होने से प्रधानाध्यापकों का हौसला सातवें आसमान पर है़
विदित हो की लगभग एक माह पहले प्रखंड के चार प्रधानाध्यापकों मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर चौगाईं के प्रधानाध्यापक राम बहादुर सिंह, मध्य विद्यालय माझी के प्रधानाध्यापिका कलावती देवी, मध्य विद्यालय आमसारी के प्रधानाध्यापक शमसुल हक व मध्य विद्यालय मंसर्हिया के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार बीइओ सोएब अंसारी की मिलीभगत से जम कर विद्यालय का चावल गायब किये थे.
जिला से चावल का आवंटन करने के बाद विद्यालय में चावल नहीं लाया गया, जो जिला एमडीएम पदाधिकारी के द्वारा जांच करने के बाद विद्यालय में चावल नहीं मिलने पर बीइओ सहित चार प्रधानाध्यापकों पर मुरार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लगभग एक माह बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है, जिससे इनका हौसला बुलंद है, वहीं कार्रवाई नहीं होने से जनता में नाराजगी है.