मंगलेश तिवारी @ बक्सर
दानापुर रेलमंडल के बिहिया व कारीसाथ रेलवे स्टेशन के बीच रामानंद तिवारी हाल्ट पर एक यात्री को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली यात्री की जांघ में लगी है. उसे इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो गोली लगने से घायल होकर वह यात्री ट्रेन में ही तड़पने लगा. इसी बीच किसी ने शोर मचा दिया कि ट्रेन में आग लग गयी है. इसके बाद चलती ट्रेन से ही लोग इधर-उधर कूदने लगे. इसमें कई यात्री चोटिल भी हो गये. भागम-भाग के बीच लोगों को पता चला कि किसी यात्री को गोली मार दी गयी है. इसके बाद सभी यात्री भयभीत हो गये. ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्री सहमे रहे. इस दौरान कहीं भी कोई स्कॉर्ट पार्टी का जवान नहीं दिखा. इससे यात्रियों में डर का माहौल बना रहा. किसी तरह यात्रियों की सूचना पर घटना की जानकारी जीआरपी थाना प्रभारी, आरा को मिली.
बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति आरा शहर के ही दुधकटोरा का निवासी है. इसका नाम मो असलम, पिता का नाम मो अहमद हुसैन है. जख्मी यात्री ने बताया कि दो लोग किसी पैसे की लेन-देन को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे. इसलिए वह बीच-बचाव करने गया था, तभी किसी एक ने गोली चला दी. घटना के बाद दोनों यात्री ट्रेन से उतर कर भाग निकले. हालांकि, पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. घायल यात्री से जीआरपी थानाध्यक्ष सूर्यदयाल सिंह ने पूछताछ की. उन्होंने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सृजन के सभी पदधारकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, रालोसपा नेता की पत्नी भी आरोपित
यह भी पढ़ें : सासाराम के सीओ ने हाइकोर्ट में झूठ बोला, पकड़े गये, जेल जाने से बाल-बाल बचे
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म मामला : जेल से बाहर आयेंगे निखिल प्रियदर्शी, तीन माह में पीड़िता से शादी कर करना होगा सरेंडर
यह भी पढ़ें : मृतकों को मिला वीणा और अल्पना सिनेमा हॉल का लाइसेंस! हाइकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
यह भी पढ़ें : लखीसराय : भतीजे ने नक्सलियों से करवाया फूफा व फुफेरे भाइयों समेत चार लोगों का अपहरण