10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉक-अप में कैदी ने गाया दरोगा जी चार दिन से पियवा…, पवन सिंह का गाना गाकर युवक ने पुलिस को चौंकाया

पुलिस हाजत में बंद कैदी ने भोजपुरी गायक पवन सिंह का एक गाना 'ऐ दरोगा जी चार दिन से पियवा बा नपाता...'बेहद सुरीली आवाज में गाने लगा. उसका यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों पर पुलिस की सख्ती बरती जा रही है. इसी क्रम में बिहार के बक्सर में पुलिस ने एक युवक को जब शराब के नशे में पकड़ा तो उसने हाजत में ही भोजपुरी गायक पवन सिंह का एक गाना ‘ऐ दरोगा जी चार दिन से पियवा बा नपाता…’बेहद सुरीली आवाज में गाने लगा. उसके इस गाने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. उसका यह गाना अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो बिहार के बक्सर जिला के मुफस्सिल थाना के हाजत बंद कैदी का है. हाजत में बंद कैदी का गाना लोगों के पसंद आने के बाद अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

शराबी को शराब के नशे में शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया गया था.शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था. यह वीडियो किसने वायरल किया पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है. इधर, सूत्रों का कहना है कि शराबी के किसी परिचित के द्वारा थाना में मिलने के समय उसका वीडियो बनाया गया है.इस गाने में शराबी दर्द भरी आवाज में इस गाने को गाया है. गाने ‘ऐ दरोगा जी चार दिन से पियवा बा नपाता…’के बोल के मुताबिक पत्नी अपने शराबी पति के पीने का जिक्र रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=oTbD6X69FIY

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें