14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में एक्टिव हुई बसपा, पटना में रणनीति को लेकर हुई बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में बहुजन समाज पार्टी भी एक्टिव हो गयी है. इसे लेकर पटना में बसपा के प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में बिहार प्रदेश में बसपा की रणनीतियों पर बातचीत हुई.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में बहुजन समाज पार्टी भी एक्टिव हो गयी है. इसे लेकर पटना में बसपा के प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में बिहार प्रदेश में बसपा की रणनीतियों पर बातचीत हुई. प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि आज जरुरत है बहुजन समाज पार्टी के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा छोटे छोटे बस्ती से लेकर प्रत्येक गांव के बुथ स्तर पर जाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर साहब, मान्यवर कांशीराम जी के विचारधाराओं पर बहन मायावती जी की सोच और उनके भावनाओं की चर्चा करें. लोगों को बताएं कि किस तरह से दबे, कुचले, गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक लोगों को प्रदेश और देश की सरकार हाशिए पर भेजने का काम कर रही है.

प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा दिए हुए अधिकारों को छीन रही है, हमारे बच्चों को शिक्षा से भी वंचित कर रही है. यदि हम अपने वोट के अधिकार से इनपर चोट करें तो उन अधिकार को फिर से प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आने वाले लोकसभा चुनाव में हमलोग एकजुट होकर बहन मायावती जी के पक्ष में वोट करें और बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाएं. पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी डा लाल जी मेधांकर जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज की चर्चा बसपा के बिहार इकाई को मजबूत बनाने के लिए और बहन मायावती जी को 2024 में प्रधानमन्त्री बनाने के लिए है. बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने जो दृढ़ संकल्प लिया है.

Also Read: बिहार: CRPF दारोगा के बेटे की संदिग्ध स्थिति में मौत, कमरे रखी थी खाने की थाली और फर्श पर बिखरा था खून

केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव जी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश के बहुजन समाज की नजर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी पर है. समय बहुत कम है कि सभी लोग अपने अपने जगह पर पूरी निष्ठा के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लग जाए और इस बेपरवाह सरकार को उखाड़ फेंके. बैठक को प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास जी, प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार मण्डल जी, प्रदेश महासचिव डा रंजन कुमार जी, प्रदेश महासचिव अमर आजाद जी सहित जिले से आए पदाधिकारियों ने भी किया. और सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि लोकसभा चुनाव में बिहार प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर बहनजी को प्रधानमन्त्री बनाने में बिहार प्रदेश बसपा अग्रणी भूमिका निभायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel