12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BRABU: गलत च्वॉइस के कारण 67 हजार छात्र दूसरी मेधा सूची से होंगे बाहर, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

BRABU के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए 19 सितंबर को दूसरी मेधा सूची जारी होगी. दूसरी सूची 13 हजार सीटों के लिए जारी की जायेगी. एडिट का विकल्प मिलने के बाद भी छात्रों ने गलत च्वॉइस दे दिया.

BRABU के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए 19 सितंबर को दूसरी मेधा सूची जारी होगी. दूसरी सूची 13 हजार सीटों के लिए जारी की जायेगी. एडिट का विकल्प मिलने के बाद भी छात्रों ने गलत च्वॉइस दे दिया. इस कारण 67 हजार छात्रों को जगह नहीं मिल सकेगी. स्नातक सत्र 2022-25 के लिए 1.47 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. पहली मेधा सूची 98 हजार सीटों के लिए जारी की गयी थी. इसमें 67 हजार छात्र-छात्राओं ने नामांकन ले लिया है. सभी कॉलेजों से नामांकन की रिपोर्ट अपडेट होने के बाद विवि की ओर से दूसरी मेधा सूची तैयार की जा रही है. इससे पहले छात्रों को कॉलेज या विषय बदलने का विकल्प दिया गया था. यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि अधिकतर छात्रों ने ऐसे कॉलेजों का विकल्प दिया है, जहां उस विषय में सीट नहीं बची है. जांच के बाद 13 हजार छात्रों की दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी.

20 से 25 तक मिलेगा नामांकन का अवसर

स्नातक सत्र 2022-25 के लिए सोमवार को जारी होने वाली दूसरी मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए छह दिनों का समय दिया जायेगा. प्रो टीके डे ने बताया कि 20 से 25 सितंबर तक अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे. कॉलेजों को प्रतिदिन के नामांकन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है.

25 के बाद विवि घोषित करेगा कॉलेजों में खाली सीट

विवि की ओर से एडिट का ऑप्शन दे दिया गया, लेकिन पोर्टल पर कॉलेजों में खाली सीट की जानकारी नहीं हो सकी. इस कारण छात्र सही विकल्प का चयन नहीं कर सके. यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि दूसरी मेधा सूची का नामांकन पूरा होने के बाद पोर्टल पर कॉलेजों में खाली सीटों की जानकारी भी अपलोड की जायेगी.

आवेदन के लिए फिर खुलेगा पोर्टल

सीबीएसइ से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण तमाम छात्र मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं. इसकी सूचना पर विवि की ओर से सितंबर के अंतिम हफ्ते में आवेदन के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी है. हालांकि 25 सितंबर तक दूसरी मेधा सूची का नामांकन पूरा होने के बाद ही पोर्टल खुलेगा.

पीजी की दूसरी सूची भी जारी होगी 19 को

मुजफ्फरपुर. पीजी सत्र 2021-23 के लिए विवि की ओर से दूसरी मेधा सूची 19 सितंबर को जारी की जायेगी. इसमें करीब 1300 अभ्यर्थियों को जगह मिलेगी. यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि 20 से 25 सितंबर तक नामांकन के लिए समय दिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel