23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSSC SI Vacancy: बिहार में निकली दरोगा की एक और भर्ती, चार नवंबर से करें आवेदन

बिहार पुलिस अवर सेवा ने मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 63 और निगरानी विभाग में पुलिस दरोगा के एक पद सहित कुल 64 पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया है.

BPSSC Bihar Daroga Bharti 2023 : बिहार पुलिस अवर सेवा ने मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 63 और निगरानी विभाग में पुलिस दरोगा के एक पद सहित कुल 64 पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया 04 नवंबर से प्रारंभ हो जायेगी. आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bpssc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. नियुक्ति तीन चरणों में प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और फिजिकल टेस्ट में होगी.

आयु सीमा

आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना एक अगस्त 2023 से होगी. वहीं अनारक्षित (सामान्य) कोटि की महिलाओं, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष.

आवेदन फीस

आवेदन के लिए बिहार के मूल निवासी अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों, चाहे वे किसी भी श्रेणी के पुरुष / महिला / तृतीय लिंग के हों, को 700 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष/महिला उम्मीदवारों, राज्य के सभी वर्ग / श्रेणी के मूल निवासियों की महिला उम्मीदवारों और तृतीय लिंग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. स्नातक के समकक्ष परीक्षा से उत्तीर्ण छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: नेताओं से भी ज्यादा है केके पाठक का क्रेज, शिक्षक नियुक्ति पर खूब बटोरी तालियां, सीएम नीतीश ने भी थपथपाई पीठ

तीन चरणों में होगी परीक्षा

आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि एक अगस्त 2023 के प्रभाव से स्नातक एवं समकक्ष उत्तीर्ण आवेदन कर सकेंगे. आवेदकों को दो चरणों में लिखित (प्रारंभिक एवं मुख्य) तथा शारीरिक योग्यता-दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा. प्रारंभिक लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेंगे. दूसरे चरण की मुख्य लिखित परीक्षा में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को दो पत्रों की परीक्षा देनी होगी. दोनों चरणों की लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा. मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेरिट लिस्ट के अनुसार शारीरिक योग्यता-दक्षता के लिए किया जायेगा. नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी.

Also Read: BPSC ने इन शिक्षक अभ्यर्थियों को दिया नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण, परीक्षा से होंगे प्रतिबंधित?

1275 दरोगा के लिए आवेदन पांच तक

वहीं, दूसरी ओर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस दरोगा के 1275 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए पांच नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी जायेगी.

Also Read: बिहार में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर बढ़ेगा काम का बोझ, केके पाठक ने शिक्षा निदेशकों को लिखा सख्त पत्र

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel