13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं-12वीं टर्म वन परीक्षा को लेकर बोर्ड ने जारी किया दिशा-निर्देश, 15 मिनट पहले सेंटर पर करनी होगी रिपोर्ट

Bihar News: स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा और कम-से-कम परीक्षा शुरू होने के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी.

पटना. काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) ने बुधवार को आइसीएसइ (10वीं) और आइएससी (12 वीं) टर्म वन परीक्षा 2022 को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया. 10वीं सेमेस्टर वन की परीक्षा 29 नवंबर से शुरू होगी और 16 दिसंबर तक चलेगी. 12वीं की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी और 20 दिसंबर तक चलेगी. स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा और कम-से-कम परीक्षा शुरू होने के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी.

लेट से पहुंचने पर भी स्टूडेंट्स को परीक्षा सेंटर पर प्रवेश का प्रावधान दिया गया है. इसके तहत परीक्षार्थियों को सुपरविजिंग एग्जामिनर को उचित कराण देना होगा. परीक्षा के दौरान सभी स्टूडेंट्स को कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देश का पालन करना हेगाा. सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड लाना होगा. बोर्ड ने स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान प्रश्न को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आंसर देने के लिए कहा है. स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर कम आंसर बुकलेट के ऊपर दिये गये स्थान पर यूनिक आइडी और इंडेक्शन नबर लिखना होगा.

प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका में कहीं कुछ नहीं लिखना है. बोर्ड परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मार्कशीट उपलब्ध कराया जायेगा. मार्कशीट पर स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में प्राप्त मार्क्स लिखे होंगे. डेट शीट के अनुसार 10वीं की परीक्षा एक से डेढ़ घंटे की होगी. परीक्षा की अवधि विषय पर निर्भर करेगा. हालांकि, 12वीं के सभी पेपरों की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी. परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. परीक्षाएं स्टूडेंट्स के संबंधित स्कूलों में आयोजित की जायेगी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें