Bihar Politics: राजद विधायक भाई वीरेंद्र के विवादित बयान BJP नेता अपनी बेटियों को मुसलमानों से बचाएं... पर बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गयी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तीखा हमला करते हुए कहा है कि बेटियों की इज्जत से खेलने वालों के हाथ काट लिए जाएंगे. अगर राजद के लोगों को लगता है कि उन्हें उनकी बेटियों को दूसरे धर्म के लोगों को सौंप देना चाहिए तो खुद सौंप दें. लेकिन, ऐसा हमलोग न तो करेंगे न ही, होने देंगे. भारत हिन्दू राष्ट्र है और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा.
राजद नेता का दिमाग हो गया खराब: बीजेपी विधान पार्षद संतोष सिंह
मामले में बीजेपी के विधान पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि राजद नेताओं का दिमाग खराब हो गया है. बेटी चाहे किसी की हो, उसके संबंध में असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. हर बेटी बिहार की बेटी है. अगर कोई भी मुसलमान हिंदू की आस्था और किसी की बहन-बेटी पर अंगुली उठाएगा तो उसकी अंगुली काट देंगे. भाजपा का हर नेता और कार्यकर्ता अपने स्वाभिमान के लिए गर्दन कटाने के लिए हमेशा तैयार रहता है. भाई वीरेंद्र मेरा और अपने पार्टी के चरित्र को अच्छे से जानते हैं.
भाई वीरेंद्र ने क्या कहा था
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने भाजपा पर बयान देने के दौरान कहा था कि बीजेपी के लोग हमेशा हिंदू-मुसलमान करते रहते हैं. लेकिन पार्टी के कई बड़े नेताओं ने अपनी बेटियों की शादियां मुस्लिम लड़कों के साथ की है. राजद नेता ने लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम लेते हुए भाजपा से सवाल पूछा कि अगर मुसललमान इतने बुरे हैं तो भाजपा के इन नेताओं ने अपनी बेटियों की शादियां उनसे क्यों की. बीजेपी नेताओं को पहले अपनी बेटियों को उनसे बचाना चाहिए. इसके बाद किसी के हक की बात करनी चाहिए.