बिहारशरीफ. क्रिकेट खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद ने सोमवार की शाम नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र में एक युवक की जान ले ली. इमादपुर के सत्पुति खेल मैदान में हुई इस दर्दनाक घटना में 20 वर्षीय जाहिद कुरैशी की हत्या कर दी गयी. वह अपने छोटे भाई को बचाने के लिए मैदान में गया था, लेकिन हमलावरों की बेरहमी का शिकार हो गया. जाहिद हमले के बाद मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा. परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन उसे एक निजी क्लिनिक ले गये, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन शव को लेकर मॉडल अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
भाई को बचाने की कीमत चुकानी पड़ी जान से : मृतक जाहिद कुरैशी बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी मोहम्मद महफूज कुरैशी का बड़ा बेटा था. जानकारी के अनुसार, जाहिद का छोटा भाई मोहम्मद आबिद मैदान में क्रिकेट खेल रहा था, तभी पड़ोस के मोहल्ले के कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गयी. जाहिद अपने छोटे भाई को बचाने के लिए मैदान पहुंचा और किसी तरह मामला शांत करा दिया, लेकिन कुछ देर बाद करीब 15-20 युवक फिर से आए और जाहिद को चारों ओर से घेर लिया. इस दौरान एक युवक ने विकेट से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया. परिवार के अन्य लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया.
दो गिरफ्तार, कई पर मामला दर्ज : बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मॉडल अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद के कारण यह घटना हुई, जिसमें मारपीट के दौरान एक युवक की जान चली गयी. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर छह नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है. पुलिस घटना में शामिल अन्य युवकों की पहचान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है