सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के पथला टीला गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों में से एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा गांव के पास स्थित पुरव पुल के पास हुआ, जब दोनों चचैरे भाई एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार तेज थी और पुल के मोड़ पर असंतुलित होकर वे बाइक समेत नीचे गिर गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने की वजह से हादसा हुआ. इसमें स्व. कैलू चौधरी, के पुत्र 30 वर्षीय टुन्नी चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 28 वर्षीय सोनू चौधरी, पिता गिरानी चौधरी, को गंभीर अवस्था में विम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सिलाव और नालंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि टुन्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि सोनू का विम्स अस्पताल मे इलाज चल रहा है. मृतक युवक धामर गांव के निवासी थे और आपस में चचेरे भाई है. इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. लोग इस असमय दुर्घटना से स्तब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

