18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव 2025 में महिला मतदाताओं ने दिखाई ताकत

विधानसभा चुनाव 2025 में जिले की महिला मतदाताओं ने उल्लेखनीय उत्साह दिखाया. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13,41,376 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया, जिनमें 6,99,822 पुरुष और 6,46,550 महिला मतदाता शामिल थीं.

बिहारशरीफ. विधानसभा चुनाव 2025 में जिले की महिला मतदाताओं ने उल्लेखनीय उत्साह दिखाया. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13,41,376 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया, जिनमें 6,99,822 पुरुष और 6,46,550 महिला मतदाता शामिल थीं. महिलाओं की भागीदारी कुल मतदाताओं का 48.2 प्रतिशत रही, जो पिछले चुनावों की तुलना में एक सकारात्मक बदलाव को दर्शाती है. हिलसा, नालंदा और हरनौत जैसे क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत पुरुषों के काफी करीब पहुंचा. राजगीर और इस्लामपुर में भी महिलाओं ने लगभग बराबरी की भागीदारी दर्ज की. बिहारशरीफ जैसे शहरी क्षेत्र में भी महिला मतदान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. महिला मतदान में इस बढ़ोतरी के पीछे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है. इन योजनाओं ने महिलाओं को सीधे तौर पर लाभान्वित किया है, जिससे उनमें राजनीतिक जागरूकता और मतदान के प्रति रुचि बढ़ी है. इस चुनाव में जिले ने 59.81 के कुल मतदान प्रतिशत के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है. महिला मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी ने इस उपलब्धि में विशेष भूमिका निभाई है. जिले के इस चुनाव ने साबित किया है कि महिलाएं अब लोकतंत्र की रीढ़ बनती जा रही हैं. उनकी बढ़ती सक्रियता समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम है.

सातों विधानसभाओं का मतदाता विश्लेषण

विधानसभा क्षेत्र-कुल मतदाता-पुरुष मतदाता- महिला मतदाता

अस्थावां -1,72,924- 88,391- 84,531

बिहारशरीफ- 2,13,924- 1,11,867- 1,02,056

राजगीर -1,85,464 – 96,025 – 89,439

इस्लामपुर- 1,86,665- 96,647- 90,018

हिलसा -1,92,193- 99,263- 92,929

नालंदा- 1,98,864 – 1,03,636- 95,229

हरनौत – 1,91,342- 98,994- 92,348

कुल- 13,41,376- 6,99,822- 6,46,550

लगातार तीन चुनावों में सुधरा मतदान प्रतिशत

जिले में लोकतंत्र के प्रति बढ़ती जागरूकता का असर अब चुनावी आंकड़ों में साफ दिख रहा है. पिछले तीन विधानसभा चुनावों के रुझान बताते हैं कि जिले के मतदाता अब मतदान प्रक्रिया में अधिक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वर्ष 2015: जिले में 53.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान हुए चुनाव में मतदान घटकर 52.11 प्रतिशत रहा. वर्ष 2025 में इस बार मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए रिकॉर्ड 59.81 प्रतिशत मतदान किया. मतदान प्रतिशत में इस सकारात्मक बदलाव के पीछे कई कारक जिम्मेदार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel