बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कठनपुरा बीघा गांव में एक महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर जहर खा लिया. गंभीर स्थिति में उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान संदीप कुमार की 29 वर्षीय पत्नी रेणु कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के भाई रणवीर कुमार ने बताया कि रेणु का पति संदीप कुमार पिछले डेढ़ साल से किसी अन्य महिला से बातचीत करता था, जिसका रेणु अक्सर विरोध करती थी. बुधवार को जब संदीप एक बार फिर उस महिला से बात कर रहा था, तो रेणु ने आपत्ति जताई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और संदीप ने उसके साथ मारपीट की. इससे आहत होकर रेणु ने जहर खा लिया. परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, लेकिन गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. भाई रणवीर ने बताया कि बहन को हम भी कई बार समझाते थे कि ऐसी बातों को नजरअंदाज करे, लेकिन वह हमेशा अपने आत्मसम्मान के लिए खड़ी रहती थी. रेणु की शादी वर्ष 2012 में नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के पोज गांव निवासी अर्जुन प्रसाद ने संदीप कुमार से की थी. दंपती के तीन बच्चे, दो बेटियां और एक बेटा हैं. घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि महिला द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

