17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6 लीटर देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

तेलमर थाना पुलिस ने शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामले में दो अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बिहारशरीफ. तेलमर थाना पुलिस ने शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामले में दो अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला को 6 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ, जबकि एक युवक को शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जगतपुर गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान साधु चौधरी की पत्नी रतन देवी के पास से 6 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई. महिला को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह शराब की आपूर्ति कहां-कहां करती थी. वहीं दूसरी ओर, लालूआडीह गांव के बजरंगी सिंह को शराब के नशे में शनिवार को जनता दरबार में हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने उसकी हरकतों को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल जांच कराई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel