10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर बना विजेता और कंकड़बाग उप विजेता

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा में पटना संभाग स्तरीय आयोजित दो दिवसीय 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया.

राजगीर. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा में पटना संभाग स्तरीय आयोजित दो दिवसीय 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया. अंडर 17 और अंडर 14 बालिका के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में छह स्कूलों की छात्राएं शामिल हुई हैं. फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा अंक लाकर केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर प्रथम विजेता रही. केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग द्वितीय पाली सेकेंड स्थान पाकर उपविजेता रही. तृतीय और चतुर्थ स्थान पर क्रमशः दानापुर कैंट और मशरक केंद्रीय विद्यालय रहा है. समापन समारोह में मुख्य अतिथि नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अभय कुमार सिंह के अलावे प्रतियोगिता पर्यवेक्षक जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से छोटे लाल, नीतीश कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार धीरज तथा सचिव सर्वर अरमान मौजूद रहे. पटना क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से प्रतिनियुक्त खेल सहायक निरीक्षक शुभम यादव एवं विद्यालय के खेल शिक्षक बिलटन, मो तोसिफ का सराहनीय सहयोग रहा. प्राचार्य विवेक किशोर ने सभी अतिथियों का हरित वसुंधरा से तथा विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत और नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया. प्राचार्य ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को खेल की तरह लेने को कहा. उन्होंने आपस में सम्मान तथा सहयोग विकसित करने की सलाह दी. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय राष्ट्र एकीकरण करते हुए विकसित भारत के निर्माण में मुख्य स्तंभ के रूप में भूमिका निभा रही है. विद्यालय के बच्चे दर्शकदीर्घा में बैठकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए. कक्षा नवीं के छात्र पार्थ, सचिन कुमार और अमर्त्य अभिनव ने शानदार कमेंट्री की. विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ किरण पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel