25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करेंगे : तेजस्वी

मंगलवार को स्थानीय बड़ी मिसियां गांव में ग्रामीणों द्वारा यादव समुदाय के कुल देवता बाबा बख्तौर के भव्य पूजा अर्चना समारोह का आयोजन किया गया.

सरमेरा. मंगलवार को स्थानीय बड़ी मिसियां गांव में ग्रामीणों द्वारा यादव समुदाय के कुल देवता बाबा बख्तौर के भव्य पूजा अर्चना समारोह का आयोजन किया गया. पूजा समारोह में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुए. ग्रामीणों ने चांदी का मुकुट फूलमाला पहनाकर, अंग वस्त्र व बुक्के देकर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों का अभिवादन कर आयोजन के लिए ग्रामीणों को धन्यवाद दिया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जिस तरह माननीय लालू प्रसाद को अपना असीम प्यार दिया. वहीं प्यार व दुलार आप मुझे भी दे रहे हैं. नाम लिए बिना बिहार के सीएम नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि आमजनों के द्वारा दी जा रही ताकतों के बल पर पिछले 20 वर्षों से बिहार को बदनाम करने वाले सांप्रदायिक ताकतों से विधानसभा में लड़ रहा हूं. कई सारे लोग भाजपा के आगे नतमस्तक हो रहे हैं. परंतु लालु यादव कभी उनके आगे नहीं झुके और आगे भी नहीं झुकेंगे. आने वाले विधान सभा चुनाव में आप लोगों के आशीर्वाद से गठबंधन का सरकार बनना तय है. गठबंधन की सरकार बनने पर माई-बहन मान योजना से सभी माता बहनों को प्रतिमाह 2500 रुपये, वृद्धावस्था पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये, प्रति परिवार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, किसानों की आय में वृद्धि, सिंचाई, कमाई, दवाई, पढ़ाई, रोजगार के साथ-साथ शिक्षक बहाली में डोमिसाइल लागू करेंगे. 1000 रुपये से 1200 रुपये तक में मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर को 500 रुपये में देने का काम करेंगे. भ्रष्टाचार एवं अपराधियों पर पूरी तरह लगाम लगाकर स्वच्छ प्रशासन देने का वादा किया. आमजनों से अनुरोध कर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन देकर बिहार में बदलाव करने का काम करें. मौके पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधायक साधु पासवान, तारिक अनवर, लल्लू मुखिया सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस भव्य पूजा समारोह को ऐतिहासिक बताया. इस अवसर पर डॉ प्यारे यादव, रामबाबू यादव, चंदन सिंह यादव, सुनील कुमार, वीरू यादव, बालक यादव एवं निर्मल कुमार उर्फ लाली सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel