शेखपुरा. विधानसभा चुनाव में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कुछ कर्मियों के द्वारा अस्वस्थता तथा शारीरिक रूप से अक्षमता के आधार पर ड्यूटी से अलग रहने का अनुरोध किया गया है. यह अनुरोध जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन से किया गया है. जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा ऐसे सभी कर्मियों के आवेदन पर विचार करते हुए उनके स्वास्थ्य तथा शारीरिक अक्षमता की जांच हेतु एक मेडिकल बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है. मेडिकल बोर्ड द्वारा 14 अक्टूबर को 11 बजें से समाहरणालय स्थित श्रीकृष्ण सभागार में शिविर लगाने को कहा गया है. शिविर में कर्मियों के स्वास्थ्य एवं शारीरिक अक्षमता संबंधी जांच की जानी है. जांच प्रतिवेदन से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. जिसके आधार पर उनके द्वारा ऐसे कर्मियों को चुनाव कार्यों से विमुक्त करने का निर्णय लिया जाएगा. इस संबंध में जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सरोज पासवान ने बताया कि अस्वस्थता तथा शारीरिक रूप से अक्षमता के आधार पर निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने का अनुरोध करने वाले मतदानकर्मियो को निर्देश दिया है कि 14अक्टूबर को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर साक्ष्य के साथ समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में उपस्थित रहे. ताकि उनके द्वारा समर्पित किए गए आवेदन पर करवाई की जा सके. निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यार्थियों के आवेदन पर विचार नही किया जायेगा. निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति किए जाने पर उन्हें पद के अनुरूप निर्वाचन संबंधी दायित्वों का अनिवार्य रूप से निर्वहन करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

