32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाइल्ड लाइफ जू सफारी की फायर सेफ्टी सिस्टम है ईको फ्रेंडली

तपती दोपहरी और लू भरी थपेड़ों के बीच भीषण गर्मी तथा अगलगी की संभावना. इन दिनों पर्वतीय वनक्षेत्र हमेशा इस घटना की आशंका से घिरा रहता है.

राजगीर. तपती दोपहरी और लू भरी थपेड़ों के बीच भीषण गर्मी तथा अगलगी की संभावना. इन दिनों पर्वतीय वनक्षेत्र हमेशा इस घटना की आशंका से घिरा रहता है. क्योंकि पिछले वर्ष 2023 के 16 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल के बीच, वैभारगिरि पर्वत श्रृंखला पर लगी चार दिनों तक भीषण आग की त्रासदी तथा इसी वर्ष 18 अप्रैल दिन गुरुवार को विपुलांचलगिरि पर्वत की तलहटी में अगलगी की घटना हमे इसकी प्रबल संभावना से आगाह कराते हैं. ऐसे में वैभारगिरि और सोनागिरि पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बसे वाइल्ड लाइफ जू सफारी तथा नेचर सफारी और इसके आस पास के जोन अगलगी के डेंजर जोन को टच करते हैं. तो फिर सवा ऊठता है कि, फायर सेफ्टी के लिए जू सफारी प्रबंधन द्वारा क्या क्या उपाय और व्यवस्था रखी गई है. इस बाबत वाइल्ड लाइफ जू सफारी के डायरेक्टर हेमंत पाटिल ने बताया कि, इस मौसम में अगलगी की आशंका के मद्देनजर राजगीर स्थित जू सफारी प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए अलर्ट है. यहां का फायर सेफ्टी सिस्टम ईको फ्रेंडली रखा गया है. अभी 22 की संख्या में हमारे फायर फाइटर लीफ ब्लोअर सहित विभिन्न उपकरणों तैनात हैं. एक दमकल सहित सफारी परिसर में दो जगह रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया गया है. वर्षा जल को एकत्र करने के लिए अंडर ग्राउंड वाटर रिजर्वायर संप टैंक बनाए गए हैं. जिसमें लाखों गैलन लीटर बरसाती पानी का भंडारण रहता है. सफारी के पांचों घेरान में प्राकृतिक रूप से डिजाइन किए गए तालाब बनाए गए हैं. अगलगी की घटना में इसकी अहम भूमिका रहती है. अगर आग लगी भी तो परिसर में तैनात फायर फाइटर वहां से तत्काल टैंकर में पानी भरकर आग पर काबू पा सकेंगे. वाइल्ड लाइफ जू सफारी के डायरेक्टर हेमंत पाटिल ने बताया कि हमारा फायर फाइटिंग सिस्टम ईको फ्रेंडली है. पहले तो हम किसी भी कीमत पर सफारी में च्वलनशील पदार्थ ले जाने पर पाबंदी है. वहीं एसी सफारी बस की खिड़की पूरी तरह से पैक हैं. जिससे उसमें बैठे लोग सफारी में कुछ भी बाहर नहीं फेंक सकते. सफारी के आसपास, पाथ वे के किनारे व सफारी की चारदिवारी तक फायर लाईन बनायी गई है. सूखे खर- पतवार की हमेशा सफाई कराई जाती है. जंगल की आग बुझाने की नई तकनीक लीफ ब्लोअर भी मंगाई गई है. खर पतवार में लगी आग को लीफ ब्लोअर द्वारा आगे की ओर बढ़ती अगलगी श्रृंखला को संबंध विच्छेद कर दिया जाता है. जिससे आग वहीं पर सिमट कर रह जाती है. इससे दूर से ही आग के फैलाव पर काबू पाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि हर सप्ताहिक बंदी के दिश सोमवार को फायर सेफ्टी और उपकरणों का अवलोकन भी किया जाता है. हम ईको फ्रेंडली फायर सेफ्टी सिस्टम से लैस हैं. और हमारा वाइल्ड लाइफ जोन की फायर सेफ्टी सिस्टम अगलगी पर काबू पाने के लेकर दुरूस्त है. हमारे पर्यटक और अतिथी बेफिक्री से सफारी का आनंद लें सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें