15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमजान पुर गांव के घरों में घुसा पानी

जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत समास बुजुर्ग अंतर्गत रमजानपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 5 में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है.

संवाददाता बरबीघा. जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत समास बुजुर्ग अंतर्गत रमजानपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 5 में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है.गांव के बगल से गुजरने वाला पाइन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भर दिए जाने के कारण पानी की निकासी ठप हो गई थी.पइन भरने की बजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.वहीं, बुधवार को स्थिति की गंभीरता देखते हुए मुखिया बेबी देवी ने तुरंत पहल करते हुए जेसीबी मशीन से पाइन की सफाई का कार्य शुरू करा दिया. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण पानी का बहाव रुक गया था, जिसे हटाना आवश्यक था.इस बीच उन्होंने अंचल अधिकारी गौरव कुमार से भी सहायता की गुहार लगाई. अंचल अधिकारी भो स्वयं गांव पहुंचे और उनके देखरेख में सफाई कार्य तेज गति से शुरू हुआ.मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान ने बताया कि अब तक लगभग 300 फीट पाइन की सफाई पूरी हो चुकी है. जल्द ही पूरी तरह सफाई होने के बाद गांव वालों को जलजमाव से राहत मिल जाएगी.गांव के लोगों ने इस त्वरित कार्रवाई और जनसेवा भावना के लिए मुखिया बेबी देवी की सराहना करते हुए कहा, “हम खुशनसीब हैं कि हमें ऐसा जनप्रतिनिधि मिला, जो संकट की घड़ी में हमारे साथ खड़ा है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel