हिलसा. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार हिलसा प्रखंड कार्यालय में संबंधित पदाधिकारियों के साथ मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के सफल आयोजन के लिये समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जीविका दीदी द्वारा निर्वाचकों के बीच जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक करेगी. साथ ही संबंधित बीएलओ घर-घर जाकर निर्वाचकों को एन्यूमरेशन फार्म वितरण कर रहे हैं. साथ उन्हें भरने में मदद भी कर रहे हैं और फिर भरे हुए इनफॉरमेशन फॉर्म को जमा भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित जीविका दीदी बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचकों का एन्यूमरेशन फॉर्म भरवाने के लिये घोषणा के समर्थन में प्रस्तुत किए जाने वाले वैकल्पिक दस्तावेज उपलब्ध करने हेतु निर्वाचकों के बीच जागरूकता फैलाएं. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्य प्रगति का निर्वाचकों के घर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान हिलसा प्रखंड के जूनियार पंचायत में महादलित टोला मिट्ठूकुआं के महादलित निर्वाचकों से मिलकर बीएलओ द्वारा भरे गए एन्युमरेशन फॉर्म की जांच उन्होंने स्वयं की. निरीक्षण के क्रम में सख्त निदेश देते हुए कहा गया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर उप विकास आयुक्त , अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल, उप निर्वाचन पदाधिकारी , जीविका प्रबंधक व अंचलाधिकारी मो. इकबाल अनवर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

