बिहारशरीफ. जिले के हरनौत प्रखंड के पचौरा पंचायत के मुबारकपुर गांव में ग्रामीणों ने रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहने के विरोध में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि करीब चार महीने पूर्व लंमकी खंदा के पास से अज्ञात चोरों द्वारा कृषि फीडर से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा एलटी (लो टेंशन) बिजली तार चोरी कर लिया गया था. इसकी सूचना बिजली विभाग और पुलिस को तत्काल दी गयी और थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद भी अबतक तार भी लगाया नहीं गया है जिसके कारण बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गयी है. प्रदर्शन में शामिल पचौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोनू कुमार, भुवनेश्वर पासवान, संजय कुमार, महेंद्र, लक्ष्मीनारायण, नवल, नागेंद्र, अशोक, बृजेश, अंकित सहित अन्य किसानों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण खेतों में सिंचाई कार्य ठप हो गया है. धान का बिचड़ा गिराया जा चुका है, लेकिन आच्छादन के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जैसे-तैसे सिंचाई की कोशिश की जा रही है, लेकिन बिजली नहीं होने से उत्पादन प्रभावित हो रहा है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे. क्या बोले अधिकारी यह मामला उनके संज्ञान में है. ग्रामीणों से लिखित आवेदन कार्यालय में जमा करने को कहा गया है, ताकि उसे वरीय अधिकारियों को अग्रसारित कर तार लगवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके और बिजली आपूर्ति पुनः सुचारु की जा सके. मनीष कुमार, जेइ, हरनौत विधुत आपूर्ति प्रशाखा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

