बिहारशरीफ. नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के चंडासी गांव में एक 15 वर्षीय बालक के गायब होने की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह प्रखंड कार्यालय के समीप नूरसराय–बिहारशरीफ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. अचानक हुए इस सड़क जाम से यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के छठ घाट समीप शिवालय के पास गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी थी. मूर्ति विसर्जन से पूर्व गांव निवासी भोली राम का पुत्र राहुल कुमार उर्फ लल्लू (15 वर्ष) का गांव के ही दो बच्चों से झगड़ा हो गया था. सोमवार को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद से ही राहुल घर नहीं लौटा. राहुल के पिता भोली राम ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान गांव के ही नागेंद्र कुमार का पुत्र मोहित कुमार और विजन प्रसाद का पुत्र दिलखुश कुमार उसके बेटे को गायब कर दिया. इधर, मंगलवार की सुबह तक राहुल का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. गांव ने बताया कि झगड़े के बाद राहुल को उसके माता-पिता ने डांटा-फटकारा था. आशंका है कि इसी डर के कारण वह घर से कहीं चला गया था. सूचना मिलने पर नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे. बाद में पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और जल्द बच्चे की बरामदगी का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. करीब दो घंटे तक चले इस सड़क जाम के बाद पुलिस ने बताया कि राहुल कुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. वह परिऔना गांव के समीप घर लौट रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि राहुल बच्चों से झगड़ा और परिजनों की डांट के बाद डरकर घर से निकल गया था. उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

