10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरमपुर में बिजली संकट से ग्रामीण परेशान

हरनौत प्रखंड के बिरमपुर गांव में बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है.

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड के बिरमपुर गांव में बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है. लगातार दो ट्रांसफार्मर जलने के कारण न केवल बिजली बाधित है, बल्कि नल-जल योजना, घरेलू कामकाज और पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई है. उमस भरी गर्मी में गांव के करीब 70 घरों के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. ग्रामीण विकास कुमार, रामकांत सिंह, सीता सिंह, अंकित कुमार, पिंटू कुमार, अशोक सिंह, कन्हैया सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था. इसके बाद वैकल्पिक रूप से 100 केवी ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की गई, लेकिन रविवार को वह भी जल गया. अब गांव में बिजली पूरी तरह ठप है, जिससे न केवल घरों में अंधेरा पसरा है, बल्कि पानी के लिए भी लोगों को दूर-दराज भटकना पड़ रहा है. ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण नल-जल योजना बंद है. महिलाएं और बच्चे चापाकलों और कुओं के सहारे किसी तरह पेयजल की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन भीषण गर्मी में यह भी पर्याप्त नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कई बार बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सरकार द्वारा तय 72 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने की गाइडलाइन का भी पालन नहीं हो रहा है. गांव में लगातार बिजली संकट और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन और सड़क जाम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel