बिहारशरीफ. चंडी प्रखंड क्षेत्र के गौढ़ापर निवासी स्व नारायण प्रसाद सिन्हा का पुत्र वीर अभिमन्यु सिंह को नालंदा जिला का सर्वश्रेष्ठ किसान पुरस्कार मिलेनियर फार्मर ऑफ दि इयर अवार्ड 2025 से नवाजा जाएगा. यह सम्मान उन्हें आगामी माह 8 दिसंबर को कृषि जागरण एवं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा नई दिल्ली के पुसा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय मिलेनियर फार्मर ऑफ दि इयर अवार्ड 2025 कार्यक्रम में दिया जायेगा. इसमें देश भर के नवाचारी एवं प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाता है. श्री सिंह को कृषि जागरण मंच द्वारा आमंत्रित किया गया है. यह मंच फार्मर आफ द इयर अवार्ड 2025 पृथ्वी के प्रति स्थिरता और उत्तरदायित्व की भावना का जश्न मनाते हैं. यह उन किसानों को सम्मानित करते हैं जो भूमि की देखभाल करते हैं, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए ज़िम्मेदार खेती को प्रेरित करते हैं. श्री सिंह को तीनों दिनों में आयोजित सेमिनारों, पैनल चर्चाओं, नेटवर्किंग सत्रों और प्रदर्शनियों में भाग लेने और भारत की कृषि उत्कृष्टता के इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. बताते चलें कि राजगीर स्थित आत्मा द्वारा सम्बद्ध प्राप्त प्रज्ञा कृषक हित समूह तिलैया-बड़हरी के अध्यक्ष सह प्राकृतिक खेती के जिला निगरानी समिति नालंदा के सदस्य वीर अभिमन्यु सिंह द्वारा मिट्टी और पौधों के संरक्षण के लिए बहुत ही कम खर्च और आसानी से तैयार होने वाले उपयोगी प्राकृतिक खाद बनाने, लोगों को प्रशिक्षित व जागरूक करने की दिशा में सराहनीय काम किया गया है. यह नालंदा ही नहीं बल्कि बिहार का पहला प्राकृतिक खाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

