बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव से पुलिस ने चोरी के समान के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है. हालांकि चोरी की घटना में संलिप्त एक चोर नवालिक रहने के कारण पुलिस ने निरूद्ध कर दिया गया है. गिरफ्तार चोर बकरा गांव निवासी कुश राउत के पुत्र कल्लू राउत है. पुनि चंदन कुमार सिंह व अपर एसएचओ संतोष कुमार ने कहा कि शुक्रवार कि रात बकरा गांव में एक ही रात चंदेश्वर प्रसाद, राघवेन्द्र प्रसाद के नवनिर्मित मकान से सेलिंग फाइन, बिजली बायरिंग का तार, बैंड समेत कई अन्य समान चोरी कर लिया था. वहीं धनमंती देवी पति मसुदन राउत के दूकान से 12 हजार रूपए नकद, आलू , बिस्कुट, जीरा समेत हजारों कि संपत्ति चोरी कर लिया था. पीड़ित ने दो चोर के खिलाफ आवेदन दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते घटना के 12 घंटे के अंदर चोरों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

